28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्नाटक के नतीजों पर निर्भर है ममता का अगला कदम

कोलकाता : ममता बनर्जी ने कर्नाटक के मामले सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शुक्रवार को ट्वीट करके कहा है कि वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले का काफी सम्मान करती हैं. इसके साथ ही वह शनिवार को कर्नाटक में होने वाले शक्ति परीक्षण पर पैनी नजर रख रही हैं. इसके बाद ही […]

कोलकाता : ममता बनर्जी ने कर्नाटक के मामले सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शुक्रवार को ट्वीट करके कहा है कि वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले का काफी सम्मान करती हैं.
इसके साथ ही वह शनिवार को कर्नाटक में होने वाले शक्ति परीक्षण पर पैनी नजर रख रही हैं. इसके बाद ही क्षेत्रीय पार्टियां अपना अगला कदम तय करेंगी.
उल्लेखनीय है कि भाजपा के विकल्प के रूप में पूरे देश में फेडरल फ्रंट की मुहिम चला रहीं ममता बनर्जी कर्नाटक चुनाव के नतीजों को लेकर काफी हरकत में आ गयी हैं. वह भाजपा को रोकने के लिए कर्नाटक चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस और देवेगौड़ा व कुमारस्वामी के साथ खुद फोन पर बात करके उनको किसी भी कीमत पर भाजपा को रोकने के लिए एकजुट होने की सलाह दी थीं.
हालांकि कांग्रेस ने तुरंत फैसला लेते हुए बिना शर्त समर्थन जनता दल सेकुलर को देने का एलान करते हुए राज्यपाल के पास सरकार बनाने का दावा भी कर दिया था. हालांकि राज्यपाल ने राज्य की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में भाजपा को सरकार बनाने का न्यौता भी दे दिया था.
इसके आधार पर येदयुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ भी ले ली थी, लेकिन रातों रात कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए इस मामले को सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान में लायी, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने येदयुरप्पा को बहुमत के लिए राज्यपाल से मिले समय को कम करते हुए शनिवार की शाम चार बजे तक बहुमत साबित करने का आदेश दिया. इस पर ममता ने खुशी जतायी.
इधर कांग्रेस और जनता दल सेकुलर अपने-अपने विधायकों को लेकर लामबंद हो गये हैं. ऐसे में भाजपा के लिए बहुमत साबित करना कठिन लग रहा है. अपने ट्वीट के मार्फत ममता बनर्जी ने साफ कहा है कि कल के फैसले पर क्षेत्रीय दलों की अगली रणनीति निर्भर कर रही है.
एचआइवी पीड़ित माता-पिता के संक्रमण से बच्चे को बचाने में बंगाल शीर्ष पर
कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि एचआइवी संक्रमण को माता-पिता से बच्चों में स्थानांतरित होने से रोकने के मामले में राज्य पहले नंबर पर है. एचआईवी वैक्सिन अवेयरनेस डे पर ममता ने ट्वीट किया : मुझे यह बताते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है कि केंद्र सरकार की एजेंसी नाको ने एचआईवी संक्रमण के माता-पिता से बच्चे तक पहुंचने की रोकथाम के मामले में पहला स्थान प्राप्त किया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की एजेंसी राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नाको) ने 1990 के दशक की शुरुआत से एचआईवी को फैलने से रोकने और एड्स मरीजों के उपचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. ममता ने पहले कहा था कि ‘ प्रिवेंशन ऑफ पेरेंट टू चाइल्ड ट्रांसमिशन ‘ कार्यक्रम को लागू करते हुए राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बंगाल में एचआईवी से संक्रमित 16.5 गर्भवती महिलाओं के बच्चों तक यह संक्रमण पहुंचने से रोकने में सफलता पाई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें