12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव में गायब रहा प्रदेश नेतृत्व : मौसम

अगर राज्य के कांग्रेस नेता चुनाव में लगते, तो ऐसी पराजय नहीं होती मालदा : पंचायत चुनाव में कांग्रेस की नौका डूबने के लिए मालदा जिला पार्टी अध्यक्ष व सांसद मौसम नूर ने कांग्रेस के राज्य नेतृत्व को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने पंचायत चुनाव परिणाम की पार्टी के भीतर समीक्षा किये जाने की मांग की […]

अगर राज्य के कांग्रेस नेता चुनाव में लगते, तो ऐसी पराजय नहीं होती
मालदा : पंचायत चुनाव में कांग्रेस की नौका डूबने के लिए मालदा जिला पार्टी अध्यक्ष व सांसद मौसम नूर ने कांग्रेस के राज्य नेतृत्व को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने पंचायत चुनाव परिणाम की पार्टी के भीतर समीक्षा किये जाने की मांग की है.
शुक्रवार को कोतवाली भवन में पत्रकारों से बात करते हुए मौसम नूर का गुस्सा अपनी पार्टी के प्रदेश नेतृत्व पर फूटा. उल्लेखनीय है कि मालदा जिला अब्दुल गनी खान चौधरी के समय से ही कांग्रेस का गढ़ हुआ करता था, लेकिन इस बार उसे जिला परिषद की 38 सीटों से केवल दो सीटें मिली हैं.
मौसम नूर ने कहा कि दूसरे दलों के शीर्ष नेता पंचायत चुनाव में जी-जान लगाकर कूदे हुए थे. लेकिन वैसी सक्रियता प्रदेश के कांग्रेस नेताओं की देखने को नहीं मिली.
अगर प्रदेश नेतृत्व और सक्रिय होता, तो शायद नतीजे इतने खराब नहीं होते. हालांकि उन्होंने पार्टी की पराजय के लिए अन्य पहलुओं को भी जिम्मेदार ठहराया. मौसम नूर ने कहा कि पूरे मामले को लेकर वह प्रदेश नेतृत्व के साथ चर्चा करेंगी. पंचायत चुनाव में सारा कुछ जिला नेतृत्व पर छोड़ दिया गया. प्रदेश का कोई पार्टी नेता चुनाव अभियान में साथ खड़ा नहीं हुआ. उनकी इस हताशा के क्या कोई अन्य मायने हैं या फिर गनी खान का परिवार तृणमूल की ओर जा रहा है, इस सवाल को मौसम नूर टाल गयीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें