18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

और हिंसा बढ़ने की आशंका, लागू हो धारा 355 व 356

कोलकाता. राज्य पंचायत चुनाव में शुरू से लेकर मतगणना तक राज्य में हिंसा बढ़ती गयी. सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने विभिन्न जगहों पर हिंसा फैलायी. चुनाव के पहले से ही राज्यपाल और राज्य चुनाव आयोग से कई बार शिकायतें की गयीं, लेकिन उनके निर्देशों के बावजूद भी शासक दल हिंसा से […]

कोलकाता. राज्य पंचायत चुनाव में शुरू से लेकर मतगणना तक राज्य में हिंसा बढ़ती गयी. सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने विभिन्न जगहों पर हिंसा फैलायी. चुनाव के पहले से ही राज्यपाल और राज्य चुनाव आयोग से कई बार शिकायतें की गयीं, लेकिन उनके निर्देशों के बावजूद भी शासक दल हिंसा से बाज नहीं आये.
मतगणना के बाद भी हिंसा जारी है. वर्तमान में बंगाल की राजनीतिक स्थिति ऐसी हो गयी है कि और भी हिंसा बढ़ने की आशंका है. इसलिए बंगाल में धारा 355 और 356 लागू की जाये. ये बातें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहीं.
गुरुवार को राजभवन में श्री चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधदल ने राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा.
राजभवन से बाहर निकलते समय मीडिया से श्री चौधरी ने कहा कि बंगाल में गणतांत्रिक अधिकारों का हनन हुआ है. बंगाल की स्थिति और खराब होते जा रही है. उन्होंने कहा कि यहां विरोधी दल को निशाना बनाया जा रहा है.
सीटें जीतने के बाद सर्टिफिकेट छीन लिये जा रहे हैं. मतगणना केंद्र में घुसकर तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने छप्पा वोट मारा. एजेंटों और विरोधी दल के लोगों पर हमला किये गये. मतगणना के के दौरान भी कई जगहों पर हिंसा हुई. कांग्रेस प्रतिनिधिदल में सांसद प्रदीप भट्टाचार्य, सांसद अभिजीत मुखर्जी समेत अन्य नेता शामिल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें