25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पतालों में मना अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस

कोलकाता : स्वास्थ्य के क्षेत्र में चिकित्सक की तरह नर्स की भूमिका भी काभी अहम होती है. उनकी मदद के बगैर अस्पताल का संचालन संभव ही नहीं. महानगर के कई सरकारी व निजी अस्पतालों में विश्व नर्स दिवस का पालन किया गया. एसएसकेएम (पीजी) अस्पताल में नर्सेस यूनिटी की ओर से इस विशेष दिन का […]

कोलकाता : स्वास्थ्य के क्षेत्र में चिकित्सक की तरह नर्स की भूमिका भी काभी अहम होती है. उनकी मदद के बगैर अस्पताल का संचालन संभव ही नहीं. महानगर के कई सरकारी व निजी अस्पतालों में विश्व नर्स दिवस का पालन किया गया. एसएसकेएम (पीजी) अस्पताल में नर्सेस यूनिटी की ओर से इस विशेष दिन का पालन किया गया.
इस मौके एनआरएस मेडिकल कॉलेज, एमआर बांगर, शंभूनाथ समेत कई अन्य सरकारी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में कार्यरत नर्सों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. नर्स रिंकी घोष की मौत पर दो मिनट का मौन पालन किया गया. यह जानकारी नर्सेस यूनिटी की वरिष्ट सदस्य भास्वती मुखर्जी ने दी. विदित हो कि पंचशायर थाना क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में तृतीय वर्ष की छात्रा रिंकी घोष (21) ने आत्महत्या कर ली थी.
निजी अस्पतालों में भी नर्स दिवस पालन किया गया
महानगर के चार्नोक, एएमआरआई, मेडिका सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पालन किया गया. उक्त अस्पतालों की ओर से एक प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी गयी है. इन अस्पतालों की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि नर्सिंग स्टॉफ की मदद के बगैर अस्पताल का संचालन संभव ही नहीं. अस्पताल में भर्ती मरीज के इलाज में एक चिकित्सक की तरह नर्सों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है. गौरतलब है कि फ्लोरेंस नाइट एंगल की जन्म जयंती की मौके पर हर साल 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस का पालन किया जाता है.
सात दिन के लिए बंद हुआ नर्सिंग कॉलेज
कोलकाता. पंचशायर थाना क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल के नर्सिंग कॉलेज में छात्रा रिंकी घोष द्वारा आत्महत्या किये जाने के बाद कॉलेज की अन्य छात्राएं सकते में हैं. ऐसे में विश्व नर्सिंग दिवस के मौके पर कॉलेज के छात्राओं ने रिंकी की याद में रैली निकाली. कॉलेज परिसर निकली रैली कॉलेज के मुख्य प्रवेश द्वार तक आकर समाप्त हो गयी.
उधर, प्रबंधन ने अगले सात दिनों तक कॉलेज को बं‍द रखने का नोटिस जारी किया है. यह जनकारी नर्सेस यूनिटी के संचिता सूत्रधर ने दी. उन्होंने बताया कि हम छात्राओं के इस आंदलोन को पहले दिन से ही संगठन की ओर से समर्थन कर रहे हैं. घटना की छानबीन के लिए कॉलेज से 15 दिन का समय लिया है. प्रबंधन की ओर से कार्रवाई नहीं किये जाने पर वृहत्तर आंदोलन करने पर विचार करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें