Advertisement
कोल्ड स्टोरेज में सीआइडी की छापेमारी, छह टन मांस जब्त
कोलकाता. राज्य के विभिन्न भगाड़ में फेंके जानेवाले मृत पशुओं के मांस की जांच का भार अपने हाथों में लेने के बाद सीआइडी की टीम ने शुक्रवार को मानिकतल्ला इलाके में एक कोल्ड स्टोरेज में तलाशी अभियान चलाया. सीआइडी सूत्रों के मुताबिक, इस हिमघर से सीआइडी के अधिकारियों ने कुल छह टन मृत पशुओं का […]
कोलकाता. राज्य के विभिन्न भगाड़ में फेंके जानेवाले मृत पशुओं के मांस की जांच का भार अपने हाथों में लेने के बाद सीआइडी की टीम ने शुक्रवार को मानिकतल्ला इलाके में एक कोल्ड स्टोरेज में तलाशी अभियान चलाया.
सीआइडी सूत्रों के मुताबिक, इस हिमघर से सीआइडी के अधिकारियों ने कुल छह टन मृत पशुओं का सड़ा मांस जब्त किया है. बताया जा रहा है कि इस मामले की जांच करते हुए प्रमुख आरोपी विश्वनाथ घोराई उर्फ बिशुदा से पूछताछ में नारकेलडांगा के बाद मानिकतल्ला इलाके में भी कोल्ड स्टोरेज होने का पता चला था, जिसके बाद वहां छापेमारी कर छह टन मांस जब्त किया गया.
सभी मांस को जब्त कर इंटाली इलाके में निगम के लैब में भेजा गया है. सीआइडी सूत्रों का कहना है कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर अन्य आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.
सड़ा मांस के साथ सड़ी मछलियां भी बरामद
हावड़ा. उलबेड़िया नगर पालिका की ओर से शुक्रवार को फिर विभिन्न होटलों आैर रेस्तरां में छापेमारी की गयी. इस बार छह नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित तमाम होटलों आैर रेस्तरां में पालिका की टीम पहुंची आैर सड़ा गला मांस के साथ सड़ी मछलियां भी जब्त की गयीं, जबकि पके हुए खानों को बर्बाद कर दिया गया. इन रेस्तरां आैर होटलों से शराब की बोतलें भी जब्त की गयी हैं. अवैध तरीके से यहां शराब बेची जाती थी. छापेमारी के दौरान एक रेस्तरां को बंद कर दिया गया है.
मालूम रहे कि इसके पहले पालिका की टीम ने उलबेड़िया स्टेशन रोड पर छापेमारी करते हुए 80 किलो सड़ा गला मांस जब्त किया था. पालिका के वाइस चेयरमैन अब्बासउद्दीन खान ने बताया कि पालिका की ओर से की जा रही छापामारी जारी रहेगी. अवैध शराब बेचे जाने का जवाब आबकारी विभाग देगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement