Advertisement
बेंगडुबी में पकड़ाया तेंदुआ
वन विभाग के लगाये गये पिंजरे में फंसा चिकित्सा के बाद घने जंगल में छोड़ने की तैयारी बागडोगरा : सिलीगुड़ी के बाद अब बागडोगरा के निकट बेंगडुबी में एक तेंदुए को पकड़ा गया है. वन विभाग के कर्मचारियों ने बृहस्पतिवार को ही तेंदुए को पकड़ने की तैयारी कर ली थी. विभिन्न स्थानों पर जाल लगाने […]
वन विभाग के लगाये गये पिंजरे में फंसा
चिकित्सा के बाद घने जंगल में छोड़ने की तैयारी
बागडोगरा : सिलीगुड़ी के बाद अब बागडोगरा के निकट बेंगडुबी में एक तेंदुए को पकड़ा गया है. वन विभाग के कर्मचारियों ने बृहस्पतिवार को ही तेंदुए को पकड़ने की तैयारी कर ली थी.
विभिन्न स्थानों पर जाल लगाने के साथ पिंजरे भी लगाए गए थे. पिंजरे में तेंदुए को फंसाने के लिए एक बकरे को भी रखा गया था. आखिरकार तेंदुआ लालच मे आकर उस पिंजरे में फंस गया. तेंदुए के पकड़े जाने से बेंगडुबी सेना छावनी इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है. पिछले काफी दिनों से तेंदुए ने इस इलाके में आतंक आतंक मचा रखा था. लोग शाम होते ही डर के कारण अपने घर से नहीं निकल रहे थे .वन विभाग से इस बात की कई बार शिकायत की गई. उसके बाद वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने की योजना बनाई. कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को पकड़ा जाना संभव हो सका. वन विभाग के कर्मचारी तेंदुए को पकड़कर सुकना ले गए हैं.
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पहले उसकी चिकित्सा की जाएगी और बाद में उसे घने जंगल में छोड़ दिया जाएगा. उल्लेखनीय है कि 1 सप्ताह पहले ही सिलीगुड़ी के दो माइल इलाके में एक तेंदुए ने तांडव मचा रखा था. कई दिनों से तेंदुए की धमाचौकड़ी जारी थी. 2 दिन पहले एक शॉपिंग मॉल के निकट से वन विभाग को तेंदुए को पकड़ने में सफलता मिली. उस घटना के दो-तीन दिन बाद ही बेंगडुबी से इस व्यस्क तेंदुए को पकड़ा गया है.
उल्लेखनीय है कि यह इलाका सामरिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है. यहां सेना की छावनी है. साथ ही सेना के जवानों तथा अधिकारियों के लिए आवासीय क्वार्टर भी बने हुए हैं. आसपास के इलाके में कई चाय बागान भी हैं. चाय बागान होने के कारण तेंदुए का निकलना यहां कोई बड़ी घटना नहीं है. इससे पहले भी कई बार तेंदुए के निकलने की घटना घटी है तेंदुए के बार-बार निकलने की घटना से यहां के लोग काफी आतंकित हैं. पिछले 1 सप्ताह से तेंदुए को सेना के 5 एफओडी इलाके में धमाचौकड़ी करते देखकर यहां के लोग काफी परेशान थे .तेंदुए ने एक गाय पर भी हमला कर उसे घायल कर दिया था.
इस घटना के बाद से ही तेंदुए को पकड़ने की कवायद वन विभाग ने शुरू कर दी. बुधवार को बेंगडुबी एलीफेंट स्क्वायड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और इस इलाके में कई स्थानों पर पिंजरा लगा दिया. वन विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार की रात करीब 11 बजे तेंदुआ एक पिंजरे में फंस गया. इस स्क्वायड के रेंज ऑफिसर प्रेम लेपचा ने बताया है कि तेंदुए के कारण सेना के आवासीय क्षेत्र के लोग काफी आतंकित थे. सेना के परिवार वाले डरे हुए थे. इसके अलावा तेंदुए ने एक गाय पर हमला भी किया था. इसी को देखते हुए तेंदुए को पकड़ने की तैयारी शुरू की गई. आखिरकार तेंदुए को पकड़ लिया गया है. चिकित्सा के बाद तेंदुए को सुकना के घने जंगलों में छोड़ दिया जाएगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement