Advertisement
कोलकाता : टाटानगर से कचगुड़ा तक स्पेशल ट्रेन
कोलकाता : यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने टाटानगर से कचगुड़ा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. टाटानगर-कचगुड़ा स्पेशल ट्रेन परिचालन 2-31 जुलाई तक होगा. 07439 टाटानगर-कचगुड़ा स्पेशल ट्रेन इस अवधि में प्रत्येक मंगलवार को टाटानगर स्टेशन से रात 10.50 बजे रवाना होगी. जबकि वापसी में […]
कोलकाता : यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने टाटानगर से कचगुड़ा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. टाटानगर-कचगुड़ा स्पेशल ट्रेन परिचालन 2-31 जुलाई तक होगा.
07439 टाटानगर-कचगुड़ा स्पेशल ट्रेन इस अवधि में प्रत्येक मंगलवार को टाटानगर स्टेशन से रात 10.50 बजे रवाना होगी. जबकि वापसी में 07438 कचगुड़ा-टाटानगर स्पेशल ट्रेन उक्त निर्धारित अवधि के दौरान प्रत्येक सोमवार को दोपहर 1 बजे कचगुड़ा स्टेशन से रवाना होगी. उक्त स्पेशल ट्रेन में एक एसी दो टायर कोच, दो एसी 3 टायर कोच, सात स्लीपर क्लास और छह सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच मौजूद होंगे. उक्त स्पेशल ट्रेन टाटानगर और कचगुड़ा स्टेशन के मध्य मार्ग में पड़ने वाले चाईंबासा, डांगोपासी, बंसपानी, जारोली, केंडुझागढ़, सुकिंडा रोड, कटक, भुवनेश्वर, खुर्दा रोड, बरहमपुर,पलसा, श्रीकाकुलम रोड, विजयनगरम, विशाखापत्तनम, दुव्वदा, अनाकपल्ली, सामलकोट, राजामंड्री, तादेपल्लीगुडेम, एलुरु, विजयवाड़ा, गुंटूर, पिदुगुरल्ला, मिर्यालागुडा, नलगोंडा और मलकाजगिरी स्टेशनों पर रुकेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement