Advertisement
बंगाल : मध्य-पूर्व देशों व कोलकाता के बीच हवाई सेवा जरूरी
पूर्वी भारत से यहां जानेवाले लोगों की संख्या में हो रही है वृद्धि कोलकाता : महानगर से मध्य-पूर्व व यूरोपियन देशों में जानेवाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन कोलकाता से वहां से सीधी कोई विमान नहीं होने के कारण लोगाें को काफी परेशानी हो रही है. कोलकाता से मध्य पूर्व देशों व […]
पूर्वी भारत से यहां जानेवाले लोगों की संख्या में हो रही है वृद्धि
कोलकाता : महानगर से मध्य-पूर्व व यूरोपियन देशों में जानेवाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन कोलकाता से वहां से सीधी कोई विमान नहीं होने के कारण लोगाें को काफी परेशानी हो रही है. कोलकाता से मध्य पूर्व देशों व यूरोप के विभिन्न देशों को जोड़ना जरूरी है. यह बातें अग्रणी ऑनलाइन ट्रेवेल कंपनी तैय्याराह के निदेशक फाहद अहमद शेख व निदेशक अली अब्दुल्ला ने महानगर में आयोजित कार्यक्रम में दी.
उन्होंने बताया कि कोलकाता के लोग घूमना-फिरना काफी पसंद करते हैं. इसे देखते हुए तैय्याराह ने कोलकाता में अपना कार्यालय भी खोला है, लेकिन यहां से मध्य-पूर्व व यूरोपियन देशों के बीच कोई सीधी विमान सेवा नहीं है. लोगों को इन देशाें में जाने के लिए मुंबई, दिल्ली या बेंगलुरु शहर होकर जाना पड़ता है. उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार दोनों से ही इस दिशा में पहल करने की मांग की.
उन्होंने कहा कि पूर्वी भारत से हज यात्रा करनेवाले लोगों की संख्या भी अधिक है, लेकिन सीधी विमान सेवा नहीं होने की वजह से उनको भी परेशानी होती है.
कोलकाता से ओमान एयरलाइंस, गल्फ एयरवेज, सऊदी अरबियन एयरलाइंस सहित कई विमान कंपनियां यहां से विमान सेवा शुरू करना चाहती हैं, लेकिन इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार को पहल करनी होगी.
गौरतलब है कि तैय्याराह ने महानगर में अपने नेटवर्क को बढ़ाने के लिए यहां कार्यालय खोला है और साथ ही कंपनी ने महानगर के ट्रेवेल एजेंसियों के साथ बैठक भी की. महानगर में कार्यालय खोलने के साथ ही कंपनी ने विभिन्न देशों के लिए टूर पैकेज की भी घोषणा की. इस मौके पर तैय्याराह के क्षेत्रीय प्रमुख रियाज अहमद खान, सीटीओ योगेश कुमार शर्मा व कॉरपोरेट प्रबंधक बी श्रीकांत सहित अन्य उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement