21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियारों की तस्‍करी मामला : बिहार में अजय के साथियों की तलाश तेज, छापेमारी में जुटी एसटीएफ

कोलकाता : कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम बिहार व झारखंड के माओवादियों के हाथों सरकारी हथियारों की सप्लाई करने के मामले में जल्द कुछ और गिरफ्तारियां कर सकती है.एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक इस मामले में गिरफ्तार प्रमुख आरोपी अजय कुमार पांडेय उर्फ गुड्डू पंडित से पूछताछ में उन्हें अजय के कुछ […]

कोलकाता : कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम बिहार व झारखंड के माओवादियों के हाथों सरकारी हथियारों की सप्लाई करने के मामले में जल्द कुछ और गिरफ्तारियां कर सकती है.एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक इस मामले में गिरफ्तार प्रमुख आरोपी अजय कुमार पांडेय उर्फ गुड्डू पंडित से पूछताछ में उन्हें अजय के कुछ साथियों के बिहार में होने की जानकारी मिली थी.
यह पता चला था कि सिर्फ बिहार व झारखंड के माओवादी ही नहीं, पूर्वी भारत के कुछ कुख्यात उग्रवादी संगठन के सदस्यों से भी अजय के संबंध हैं. वह उन्हें भी हथियारों की सप्लाई करता था. यह खुलासा होने के बाद एसटीएफ की दो टीमों‍ को बिहार में नवादा व नालंदा में भेजा गया है. एसटीएफ सूत्र बताते हैं कि अजय द्वारा चलाये जानेवाले हथियार सप्लाई गिरोह में शामिल सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए बिहार पुलिस की मदद से बिहार में छापेमारी की जा रही है. बुधवार को तीन जगहों में छापेमारी की गयी. हालांकि कोई भी आरोपी उनके हाथ नहीं लगा. लेकिन उन्हें विश्वास है कि गिरोह के सदस्यों तक पुलिस जल्द पहुंच जायेगी.
  • इस मामले में जल्द कुछ और आरोपियों के गिरफ्तारी की संभावना
  • बिहार कनेक्शन सामने आने के बाद ही एसटीएफ की दो टीम बिहार हुई थी रवाना
  • बिहार पुलिस की मदद से बुधवार को तीन ठिकानों में हुई छापेमारी
वहीं, इच्छापुर राइफल फैक्टरी में आरोपी भोला को लेकर किये गये घटना की पुनरावृत्ति के दौरान स्क्रैप विभाग के सुरक्षागार्ड व कुछ कर्मचारियों पर उन्हें संदेह हुआ है. जल्द उनसे भी पूछताछ की जायेगी. जल्द इस मामले में जुड़े अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है. इसके संकेत भी एसटीएफ की तरफ से दिये गये हैं.
क्या है मामला
गौरतलब है कि एसटीएफ की टीम ने इच्छापुर राइफल फैक्टरी में बने छोटे-बड़े हथियारों की अच्छी क्वालिटी के स्क्रैप से परफेक्ट हथियार बनाकर कर उन्हें बिहार व झारखंड के माओवादियों के पास सप्लाई करने के आरोप में बाबूघाट इलाके से चार आरोपी को गिरफ्तार किया गया था. इनसे पूछताछ के बाद इन हथियारों की सप्लाई करने के आरोप में राइफल फैक्टरी के दो जूनियर वर्क्स मैनेजर को भी गिरफ्तार किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें