29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विज्ञान हर समस्या के समाधान में सक्षम

जूलोजिकल सर्वे आॅफ इंडिया के कार्यक्रम में बोले डॉ हर्षवर्द्धन कोलकाता : केंद्रीय विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ हर्षवर्द्धन ने मंगलवार को महानगर में न्यूअलीपुर स्थित जूलोजिकल सर्वे आॅफ इंडिया (जेडएसआइ, भारतीय प्राणि सर्वेक्षण) मुख्यालय का परिदर्शन कर संस्थान के कार्य-कलाप का जायजा लिया. इस मौके पर उन्होंने वरिष्ठ वैज्ञानिक-अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण विषयों पर […]

जूलोजिकल सर्वे आॅफ इंडिया के कार्यक्रम में बोले डॉ हर्षवर्द्धन
कोलकाता : केंद्रीय विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ हर्षवर्द्धन ने मंगलवार को महानगर में न्यूअलीपुर स्थित जूलोजिकल सर्वे आॅफ इंडिया (जेडएसआइ, भारतीय प्राणि सर्वेक्षण) मुख्यालय का परिदर्शन कर संस्थान के कार्य-कलाप का जायजा लिया. इस मौके पर उन्होंने वरिष्ठ वैज्ञानिक-अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श भी किया.
इस अवसर पर डॉ हर्षवर्द्धन ने कहा कि वैज्ञानिक प्रयत्नों एवं शोधकार्यों का मूल उद्देश्य जन-कल्याण होना चाहिए, क्योंकि विज्ञान हर समस्या के उचित समाधान का माद्दा रखता है. उन्होंने संस्थान के अधिकारियों को आवश्स्त किया कि सरकार इस दिशा में किये जानेवाले उनके हर प्रयत्न के साथ खड़ी है.
डॉ हर्षवर्द्धन ने आह्वान किया कि जेडएसआइ विश्व के शीर्ष 10 वैज्ञानिक संस्थानों में शामिल है, अब चेष्टा यह होनी चाहिए कि यह संस्थान तालिका में शीर्ष स्तर पर आ जाये. पर्यवरण-संरक्षण का महत्व रेखांकित करते हुए उन्होंने अपने मोबाइल ऐप ‘डॉ हर्षवर्द्धन’ पर प्रकाश डाला, जिसके प्रयोग से जनसाधारण पर्यावरण संरक्षण के 500 कर्तव्यों में निजी योगदान कर सकते हैं, ताकि भावी पीढ़ियों को स्वस्थ परिवेश मिल सके. उन्होंने पर्यावरण संतुलन की रक्षा में हर किसी के बेहतर योगदान का आह्वान भी किया.
इस परिदर्शन के अवसर पर डॉ हर्षवर्द्धन ने जेडएसआइ की ‘भारतीय नदी-मुहानों की जैव विविधता’ विषयक पुस्तक का लोकार्पण किया. उन्होंने पोलियो उन्मूलन पर लिखित स्वयं की जनप्रिय पुस्तक ‘अटेल ऑफ टू ड्रॉप्स’ की प्रति संस्थान के निदेशक डॉ कैलाश चंद्र को भेंट की. लोकार्पण-समारोह में परिष्ठ वैज्ञानिक-अधिकारी केसी गोप ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें