Advertisement
कोलकाता : उल्टा चला एक्सलेटर, कई यात्री घायल, जांच का आदेश
मेट्रो प्रशासन का कहना है कि 20 वर्ष पुराने उक्त एक्सलेटर को इसी माह बदला जाने वाला था कोलकाता : मंगलवार सुबह दमदम स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. मिली जानकारी के अनुसार सुबह 10.45 बजे जब कुछ लोग दमदम स्टेशन पर स्थित एक्सलेटर पर सवार थे तभी एक्सलेटर उल्टा चलने लगा. इस […]
मेट्रो प्रशासन का कहना है कि 20 वर्ष पुराने उक्त एक्सलेटर को इसी माह बदला जाने वाला था
कोलकाता : मंगलवार सुबह दमदम स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. मिली जानकारी के अनुसार सुबह 10.45 बजे जब कुछ लोग दमदम स्टेशन पर स्थित एक्सलेटर पर सवार थे तभी एक्सलेटर उल्टा चलने लगा. इस कारण एक्सलेटर पर सवार लोग झटके के साथ नीचे गिर पड़े. उक्त घटना में उत्तर 24 परगना जिले के जगदल इलाके के रहने वाले तुहीन भट्टाचार्य (24) गिर पड़े, जिसके कारण वह चोटील हो गये.
इस दौरान उनके पैरों व हाथों में चोट लगी. घटना के बाद स्टेशन पर मौजूद अन्य यात्रियों में हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गयी. स्टेशन पर मौजूद सुरक्षाकर्मी व अन्य अधिकारी पहुंचे. उधर घायल व्यक्ति तुहीन को स्टेशन मैनेजर के केबीन में ले जाकर मरहम पट्टी करने के बाद छोड़ दिया गया. घटना की जानकारी होते ही मेट्रो रेलवे के महाप्रबंधक अजय विजयवर्गीय ने घटना की उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया है.
घटना की पुष्टी करते हुए मेट्रो रेलवे की मुख्यजनसंपर्क अधिकारी इंद्राणी बनर्जी ने बताया कि घटना में किसी के गंभिर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है. हालांकि महाप्रबंधक ने घटना की हाई लेबल जांच के आदेश दे दिया है. श्री बनर्जी ने बताया कि उक्त एक्सलेटर करीब 20 वर्ष पुराना हो चुका है जिसे इसी महीने बदला जाना था, इसके लिए टेंडर भी जारी कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement