Advertisement
चलती टैक्सी से युवती पर फेंका घातक केमिकल
घटना में दो युवती व एक युवक जख्मी रवींद्र सरोवर इलाके के पंडितिया रोड में रविवार रात की घटना कालीघाट से पुलिस ने जब्त की टैक्सी, युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कोलकाता. महानगर में चलती टैक्सी के अंदर से एक 23 वर्षीया युवती को लक्ष्य कर घातक केमिकल फेंकने का मामला सामने आया है. इस […]
घटना में दो युवती व एक युवक जख्मी
रवींद्र सरोवर इलाके के पंडितिया रोड में रविवार रात की घटना
कालीघाट से पुलिस ने जब्त की टैक्सी, युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज
कोलकाता. महानगर में चलती टैक्सी के अंदर से एक 23 वर्षीया युवती को लक्ष्य कर घातक केमिकल फेंकने का मामला सामने आया है.
इस घटना में एक युवती समेत अन्य दो लोग जख्मी हुए हैं. घटना रवींद्र सरोवर इलाके के पंडितिया रोड में रविवार रात 9.30 बजे के करीब घटी. घटनास्थल से जख्मी हालत में एसएसकेएम अस्पताल में इलाज कराने के बाद पीड़ित युवती ने इसकी शिकायत रवींद्र सरोवर थाने में दर्ज करायी है.
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता ने बताया कि वह अपनी छोटी बहन व भाई के साथ रविवार देर रात को घर लौट रही थी. अचानक पंडितिया रोड के पास प्लाजो बिल्डिंग के करीब एक टैक्सी उसके पास से गुजरी और उसमें से एक युवक हाथ बाहर निकाल कर कुछ तरल पदार्थ उन्हें लक्ष्य कर बाहर फेंका और तेजी से टैक्सी लेकर वहां से भाग गया.
टैक्सी के अंदर कितने युवक थे, यह भी वह देख नहीं सकी. वह केमिकल उसके साथ उसकी बहन व भाई के शरीर व कपड़े पर गिरा. शरीर के जिस हिस्से पर वह केमिकल गिरा, वहां का हिस्सा झुलस गया. कपड़े का रंग भी हल्का हो गया.
प्राथमिक तौर पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वह केमिकल एसिड हो सकता है. एसएसकेएम अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद शिकायत रवींद्र सरोवर थाने में दर्ज करायी गयी. प्राथमिक जांच में कालीघाट इलाके से उस टैक्सी को जब्त कर लिया गया है, लेकिन केमिकल फेंकनेवाले आरोपी की तलाश हो रही है.
फिलहाल वह पुलिस की पकड़ के बाहर है. इस मामले में कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि फेंका गया तरल पदार्थ असल में क्या था, इसकी जांच हो रही है. फरार अारोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement