Advertisement
राज्य के सरकारी अस्पतालों में एंटी रेबीज वैक्सीन का स्टॉक नहीं, मरीज परेशान
कोलकाता : महानगर समेत राज्य भर में विभिन्न मेडिकल कॉलेज तथा सरकारी अस्पतालों में एंटी रेबीज वैक्सीन का व्यापक अभाव है. वैक्सीन नहीं मिल पाने के कारण मरीजों को निजी अस्पताल का रुख करना पड़ रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले एक महीने से यह स्थिति बनी हुई है. राज्य के स्वास्थ्य सेवा निदेशक […]
कोलकाता : महानगर समेत राज्य भर में विभिन्न मेडिकल कॉलेज तथा सरकारी अस्पतालों में एंटी रेबीज वैक्सीन का व्यापक अभाव है. वैक्सीन नहीं मिल पाने के कारण मरीजों को निजी अस्पताल का रुख करना पड़ रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले एक महीने से यह स्थिति बनी हुई है. राज्य के स्वास्थ्य सेवा निदेशक प्रो. डॉ अजय चक्रवर्ती ने बताया कि तीन दवा कंपनी उक्त वैक्सीन की सप्लाइ करती है.
पिछले एक माह से इन वैक्सीन की सप्लाई ठीक तरह से नहीं हो पाने के कारण यह समस्या देखी जा रही है. अब महानगर के सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध वैक्सीन के स्टॉक को जरूरत पड़ने पर जिला के अस्पतालों में भेजा जा रहा है.
डॉ चक्रवर्ती ने बताया कि इस समस्या के समाधन के लिए हम कोशिश कर रहे हैं. वहीं बेलेघाटा आइडी अस्पताल में पास्तूर से 100 वैक्सीन मंगाया गया है.
वहीं महानगर के कुछ मेडिकल कॉलेजों से भी रेबीज वैक्सीन को विभिन जिलों में भेजा गया है. विदित हो कि एंटी रेबीज वैक्सीन उस स्थिति में दिया जाता है जब किसी व्यक्ति को पागल कुत्ता, गीदड़, भेड़िया आदि काट ले. मरीज को 72 घंटे के अंदर वैक्सीन लगवाना आवश्यक है. वैक्सीन न लगवाने की स्थिति में रेबीज़ रोग होने का खतरा होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement