23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : इंजीनियरिंग व मेडिकल के लिए पेस बेहतर कोचिंग संस्थान

जेइइ मेन 2018 में पेस के छात्र बने ऑल इंडिया टॉपर कोलकाता : इंजीनियरिंग व मेडिकल के क्षेत्र में जानेवाले छात्रों की कोचिंग के लिए पेस एक बेहतर विकल्प है. पेस कोचिंग सेंटर के छात्र, जेइइ के नतीजों में लगातार अच्छा कर रहे हैं. हाल ही में जेइइ मेन 2018 के नतीजों की घोषणा की […]

जेइइ मेन 2018 में पेस के छात्र बने ऑल इंडिया टॉपर
कोलकाता : इंजीनियरिंग व मेडिकल के क्षेत्र में जानेवाले छात्रों की कोचिंग के लिए पेस एक बेहतर विकल्प है. पेस कोचिंग सेंटर के छात्र, जेइइ के नतीजों में लगातार अच्छा कर रहे हैं. हाल ही में जेइइ मेन 2018 के नतीजों की घोषणा की गयी.
इसमें पेस के छात्रों ने अच्छे अंक हासिल कर मेधावी छात्रों की सूची में अपना नाम शामिल किया है. छात्रों की बाैद्धिक क्षमता को विकसित कर उन्हें अच्छी तरह से तैयार करने में सेंटर सक्रिय है.
तकनीकी संस्थानों में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्रों को जेइइ मेन परीक्षा की तैयारी करवाने के लिए यहां अनुभवी विशेषज्ञ नियुक्त किये गये हैं. यह जानकारी देते हुए पेस आइआइटी एंड मेडिकल के निदेशक प्रवीण त्यागी ने बताया कि इंजीनियरिंग, मेडिकल व विदेश में पढ़ने के महत्वाकांक्षी युवाओं के लिए पेस एक उत्तम कोचिंग सेंटर है. अब शिक्षा के क्षेत्र में यह एक बेस्ट ब्रांड बन गया है. गुणवत्तापरक शिक्षा के जरिये हम छात्रों के सपनों को पूरा कर रहे हैं.
श्री त्यागी स्वयं फिजिक्स क्षेत्र के अनुभवी विशेषज्ञ हैं, वे छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवा रहे हैं. उनके अनुभव से कई छात्र लाभान्वित होकर अच्छे नतीजों के साथ सफलता हासिल कर रहे हैं. उनका कहना है कि जेइइ मेन सीबीएसइ द्वारा संचालित होता है. इस परीक्षा में सभी छात्रों को एक कड़ी प्रतिस्पर्धा से गुजरना पड़ता है. इस बार इस परीक्षा में 13 लाख छात्र बैठे.
पूरे देश में सक्रिय कोचिंग संस्थान, पेस में बेहतरीन फैकल्टी व मेंटर्स की सुविधा उपलब्ध है. इन विशेषज्ञों की मदद से युवा प्रतिभाओं को इस तरह से तैयार किया जाता है कि वे हर साल आइआइटी, जेइइ, एआइआइएमएस और एनइइटी में बेहतरीन नतीजों के साथ सफलता हासिल करते हैं. जेइइ मेन, 2018 में टॉप हुए 100 छात्रों में से 16 छात्र पेस के हैं. राष्ट्रीय स्तर पर पेस के छात्र पवन गोयल व भास्कर गुप्ता ने क्रमशः छठा व सातवां रैंक हासिल किया. टॉप 50 में से 12 छात्र पेस के हैं. टॉप 200 एआइआर में से 23 छात्र पेस संस्थान के हैं.
पेस कोचिंग संस्थान की देश में कई शाखाएं हैं. पेस, मुंबई के छात्रों ने भी परीक्षा में बेहतर नतीजे हासिल किये. प्रथम, द्वितीय, तीसरे, चाैथे व पांचवां रैंक पानेवालों में पेस मुंबई के तथागत वर्मा, ऋषि अग्रवाल, मिहिर वहनवाला, समद कोइटा व हर्षवर्द्धन बाहेती शामिल हैं. इसी परीक्षा में बोकारो के टॉपर आर्यन प्रसाद, पेस का ही छात्र है. लड़कियों में महाराष्ट्र की अव्यक्ता व्रेट भी पेस की छात्रा है. हमारे कई छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में ऊंची सफलता हासिल कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें