Advertisement
इलेक्शन मस्ट, बट सिक्योरिटी फर्स्ट : दिलीप घोष
तृणमूल के आतंक से 34% सीटों पर नहीं दे सके प्रत्याशी मालदा. राष्ट्रपति के पास जाने का नाटक करने से तृणमूल ने ही प्रमाण कर दिया की राज्य में आतंक फैलाया जा रहा है. चुनाव प्रचार पर मालदा पहुंचकर भाजपा राज्य अध्यक्ष दिलीप घोष ने यह टिप्पणी की. उन्होंने आशंका जातायी की चुनाव के दिन […]
तृणमूल के आतंक से 34% सीटों पर नहीं दे सके प्रत्याशी
मालदा. राष्ट्रपति के पास जाने का नाटक करने से तृणमूल ने ही प्रमाण कर दिया की राज्य में आतंक फैलाया जा रहा है. चुनाव प्रचार पर मालदा पहुंचकर भाजपा राज्य अध्यक्ष दिलीप घोष ने यह टिप्पणी की.
उन्होंने आशंका जातायी की चुनाव के दिन करीब आने के साथ ही आतंक और बढ़ेगा. शुक्रवार देर रात भाजपा राज्य अध्यक्ष मालदा पहुंचे. शनिवार की सुबह उन्होंने होटल से निकलते हुए पत्रकारों से बातचीत की.
हाल ही में मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने मालदा में कहा था कि विरोधी मीडिया में रहेंगे, कोर्ट में रहेंगे, लेकिन वोट में नहीं रहेंगे. दिलीप घोष ने उनकी इसी टिप्पणी का जबाव देते हुए कहा. इलेक्शन मस्ट, बट सिक्योरीटी फर्स्ट. वोट कौन नहीं चाहता है यह माहौल से समझ में आ रहा है. 34 फीसदी सीटों पर प्रत्याशी खड़ा करने नहीं दिया गया. दिलीप घोष का कहना है यह चुनाव के नाम पर धोखा हो रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा की शक्ति बढ़ने से मीडियावाले अब भाजपा को दिखाने लगे है.
आज भी ममता बनर्जी कहती है कि कहीं कोई आतंक नहीं है, जबकि पूरे राज्य में संघर्ष, मारपीट चल रहा है. कहीं लोगों के हाथ-पैर तो कहीं सिर कटे रहे है. उन्होंने आशंका जताई की चुनाव जैसे जैसे आगे आयेगा संघर्ष की घटनाएं बढ़ती जायेंगी. विभिन्न इलाकों में तृणमूल से विक्षुब्ध प्रत्याशी निर्दलीय के तौर पर लड़ रहे है. उनपर चुनाव से हटने के लिए दबाव डाला जा रहा है. रुपये से बात न बनने पर उन्हें खत्म कर दिया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement