Advertisement
कोलकाता : अब निगम को भी मांस से परहेज
महानगर के कई मेडिकल कॉलेजों में मरीजों के मेनू से हटा चिकन एहतियात के तौर पर नॉन वेज आइटम को मेनू से हटाया गया कोलकाता : महानगर में बिकनेवाले चिकन व मटन में भले ही कोलकाता नगर निगम को कोई दोष नहीं मिला हो, लेकिन ऐहतियात के तौर पर निगम मुख्यालय में भी चिकन व […]
महानगर के कई मेडिकल कॉलेजों में मरीजों के मेनू से हटा चिकन
एहतियात के तौर पर नॉन वेज आइटम को मेनू से हटाया गया
कोलकाता : महानगर में बिकनेवाले चिकन व मटन में भले ही कोलकाता नगर निगम को कोई दोष नहीं मिला हो, लेकिन ऐहतियात के तौर पर निगम मुख्यालय में भी चिकन व मटन का इस्तेमाल खाने में नहीं किया जा रहा है. कोलकाता के विभिन्न सरकारी अस्पताल व मेडिकल कॉलेजों में मरीजों के मेनू से चिकन को हटा दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को निगम में मेयर परिषद की बैठक संपन्न हुई.
बैठक में विभिन्न मेयर परिषद के सदस्यों तथा अन्य आला अधिकारियों के लिए टिफिन की व्यवस्था रहती है. टिफिन में वेज व नॉन वेज दोनों की ही व्यवस्था रहती है, लेकिन इस बार बैठक में वेज आइटम दिया गया. चिकन व मटन के किसी भी व्यंजन को शामिल ही नहीं किया गया था. निगम के एक मेयर परिषद सदस्य ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि एहतियात के तौर पर नॉन वेज आइटम को मेनू में नहीं शामिल किया गया.
सरकारी अस्पतालों के मेनू से भी हटा चिकन : महानगर के विभिन्न सरकारी अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों में मरीज को दिये जाने वाले भोजन के मेनू से चिकन को हटा दिया गया है. चिकन की जगह मरीजों मछली व अंडा दिया जा रहा है.
कोलकता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल तथा पीजी के रसोई में कार्यरत कर्मचारियों ने बताया कि सड़ा मांस बेचे जाने के प्रकरण के सामने आने के बाद से ही महानगर के लगभग सभी सरकारी अस्पतालों में मरीजों के भोजन मेनू से चिकन को हटा दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement