Advertisement
जेइइ मेन 2018 : तुषार बंगाल का टॉपर
कोलकाता : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मेन) यानी जेइइ मेन-2018 के नतीजों की घोषणा कर दी गयी है. इसके साथ ही देश में इंजीनियरिंग उम्मीदवारों का इंतजार भी खत्म हो गया. इसमें कई संस्थानों के छात्रों का बेहतर प्रदर्शन रहा. फिटजी कोलकाता सेंटर का छात्र तुषार गुप्ता न सिर्फ अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुआ […]
कोलकाता : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मेन) यानी जेइइ मेन-2018 के नतीजों की घोषणा कर दी गयी है. इसके साथ ही देश में इंजीनियरिंग उम्मीदवारों का इंतजार भी खत्म हो गया. इसमें कई संस्थानों के छात्रों का बेहतर प्रदर्शन रहा. फिटजी कोलकाता सेंटर का छात्र तुषार गुप्ता न सिर्फ अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुआ है, बल्कि वह राज्य का टॉपर भी है.
राष्ट्रीय स्तर पर तुषार ने 213वां रैंक हासिल किया है. उल्लेखनीय है कि जेइइ मेन 2018 की परीक्षा सीबीएसइ द्वारा आयोजित की जाती है. सीबीएसइ ने अपने आधिकारिक पोर्टल पर परीक्षा के परिणाम की घोषणा की है. इसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षा दोनों के लिए नतीजे छात्रों की सुविधा के लिए घोषित किये गये हैं.
दिल्ली पब्लिक स्कूल, रूबी पार्क : इस स्कूल के छात्रों का जेइइ मेन 2018 में बेहतरीन प्रदर्शन रहा. गत वर्ष की तुलना में इस बार छात्रों ने परीक्षा में ज्यादा अंक हासिल किये. कुल 388 में से 135 छात्रों ने जेइइ मेन क्लीयर करने के बाद जेइइ एडवांस्ड के लिए क्वालीफाई किया. यानी कुल 35 प्रतिशत छात्र इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए. इनमें से 17 छात्रों ने 200 से अधिक अंक हासिल किया है. छात्र अरचिसमान साहा ने 289 अंक, अमोघ अग्रवाल ने 277, शायनतन दास ने 260, दीप्रो घोष 243 अंक, समीर कुमार 235, अनीश मंडल 231, संदीपन राय 225, काैस्तव देब 223, प्रगत भौमिक 222 व सात्विक कुमार वर्मा ने 220 हासिल किये. इन छात्रों के अलावा शिवम तोदी ने 216 अंक, देबराज पाल ने 215, रिषि राज गुहा राय ने 210, राैनक सराफ ने 206, मित्तरंजन खान ने 205 अंक, अभिजय मित्रा 203 व तथागत राय ने 200 अंक हासिल किये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement