Advertisement
हादसों में महिला समेत तीन की मौत
बर्दवान : पूर्व बर्दवान में अलग-अलग सड़क हादसों में महिला समेत तीन की मौत हो गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. पहली घटना दिवानदिघी थाना क्षेत्र के कटवा रोड के शिवपुर मोड़ पर हुयी. तड़के साइकिल पर सवार होकर चाय पीने जा रहे साधू जमान मोल्ला(50) को […]
बर्दवान : पूर्व बर्दवान में अलग-अलग सड़क हादसों में महिला समेत तीन की मौत हो गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. पहली घटना दिवानदिघी थाना क्षेत्र के कटवा रोड के शिवपुर मोड़ पर हुयी. तड़के साइकिल पर सवार होकर चाय पीने जा रहे साधू जमान मोल्ला(50) को ट्रक ने धक्का मार दिया.
इससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी हालत में स्थानीय निवासी उन्हें बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां कार्यरत चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. दूसरी घटना तड़के दो नंबर राष्ट्रीय राजपथ पर हुयी. कोलकाता जाने के क्रम में सरसों लदे ट्रक के चालक राजस्थान निवासी शेख शमसुद्दीन(40) को एक अन्य ट्रक ने धक्का मार दिया. गंभीर हालत में उसे बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया.
कार्यरत चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि शमसुद्दीन ट्रक को खड़ा कर नित्यक्रिया के लिये सड़क पार करने के दौरान दूसरे ट्रक की चपेट में आ गया. इन दोनों घटनाओं के अलावा सुबह बर्दवान के गुलाबबाग मोड़ पर भाई, बहन हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय निवासियों ने भाई अब्दुल कादेर, बहन नासिया बेगम(44) को गंभीर हालत में बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गये. कार्यरत चिकित्सकों ने नासिया को मृत घोषित कर दिया जबकि भाई अब्दुल कादेर को कोलकाता के एसएसकेएम रेफर कर दिया. सीएमएस विद्यालय के शिक्षक अब्दुल बहन नासिया को इलाज के लिये बर्दवान लेकर आये थे. मोटरसाइकिल पर बैठाकर नवाबहाट बस स्टैंड ले जाने के समय ट्रक ने धक्का मार दिया. नासिया गलसी के किशोरकना की निवासी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement