Advertisement
विश्व शांति सम्मेलन का हो आयोजन
कोलकाता/नयी दिल्ली : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने के लिए गठित राष्ट्रीय समिति की पहली बैठक बुधवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित रहे. वहीं, बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी हिस्सा लेने पहुंचीं. बैठक में […]
कोलकाता/नयी दिल्ली : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने के लिए गठित राष्ट्रीय समिति की पहली बैठक बुधवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने की. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित रहे. वहीं, बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी हिस्सा लेने पहुंचीं.
बैठक में उन्होंने दुनिया व देश की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए विश्व शांति सम्मेलन के आयोजन का प्रस्ताव दिया. बैठक में हिस्सा लेने के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के लिए यह बैठक बुलायी थी.
महात्मा गांधी ने देश के प्रति जो योगदान दिया है, उसे देखते हुए हमें उन्हें प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करनी चाहिए. बापू की अहिंसा व सामाजिक एकता के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाना होगा.
उन्होंने बैठक के दौरान विश्व शांति सम्मेलन आयोजित करने का प्रस्ताव दिया, जिससे समाज में सांप्रदायिक तनाव, असहिष्णुता को दूर कर शांति कायम की जा सके. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार ने भी गांधी की 150वीं जयंती को हर्षोल्लास से आयोजित करने के लिए 46 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है, जो पूरे एक वर्ष तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के लिए रूपरेखा तैयार कर रही है.
वहीं, इस बैठक में गैर-एनडीए राज्य सरकारों के मुख्यमंत्रियों में सिर्फ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ही उपस्थित रहीं. इस बैठक में राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी व पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी आमंत्रित किया गया था, लेकिन कांग्रेस की ओर से पूर्व मंत्री गुलाम नबी आजाद ने हिस्सा लिया. कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी इस बैठक से दूरी बनाये रखी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement