21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवान्न से मुख्यमंत्री नहीं, तृणमूल सुप्रीमो जैसा आचरण कर रही हैं ममता : बाबुल

कोलकाता : नवान्न में बैठकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तृणमूल सुप्रीमो की तरह आचरण कर रही हैं. यह कहना है केंद्रीय मंत्री व भाजपा के सांसद बाबुल सुप्रियो का. सोमवार को उनके नेतृत्व में भाजपा का प्रतिनिधि दल राजभवन पहुंचा. वहां राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी के समक्ष पंचायत चुनाव से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को रखा गया. […]

कोलकाता : नवान्न में बैठकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तृणमूल सुप्रीमो की तरह आचरण कर रही हैं. यह कहना है केंद्रीय मंत्री व भाजपा के सांसद बाबुल सुप्रियो का. सोमवार को उनके नेतृत्व में भाजपा का प्रतिनिधि दल राजभवन पहुंचा. वहां राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी के समक्ष पंचायत चुनाव से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को रखा गया.
मुलाकात के बाद मीडिया से रूबरू श्री सुप्रियो ने राज्य की वर्तमान परिस्थिति को लेकर मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नामांकन जमा करने के पहने दिन से लेकर अब तक राज्य में अशांति है. मुर्शिदाबाद में सबसे ज्यादा हिंसा हुई, लेकिन मुख्यमंत्री कह रही हैं कि कुछ नहीं हुआ है. स्थानीय लोगों ने तीन लोगों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करायी, लेकिन प्रशासन ने उन लोगों को क्लीनचिट दे दिया और यह बताया गया कि वे लोग शांति बहाल रखने में सहयोग कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि राज्य की ऐसी स्थिति में साधारण लोग वोट भी दे पायेंगे या नहीं? इसे लेकर भी संदेह लग रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य में जिस तरह से पुलिस प्रशासन का शासक दल इस्तेमाल कर हिंसा फैला रहा है. ऐसे में शांति व निष्पक्ष चुनाव होना मुश्किल है. दूसरे राज्यों से फोर्स लाकर वोट कराने के प्रसंग में उन्होंने कहा कि निर्वाचन के दिन जहां केन्द्रीय वाहिनी देने चाहिये, वहां पर राज्य सरकार विरोध कर रही है, जबकि दूसरे राज्य से वाहिनी लाकर वोट कराना चाहती है जो कि संघीय ढांचे के विपरीत है. मुख्यमंत्री होकर उनका इस तरह का आचरण व बोल, असल में मुख्यमंत्री की तरह नहीं, बल्कि तृणमूल नेत्री (सुप्रीमो) की तरह की तरह है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें