Advertisement
रेलवे कर्मचारी की अस्वाभाविक मौत, हत्या की आशंका
हावड़ा : बी गार्डेन थाना अंतर्गत बक्सरा इलाके के नवनाड़ी तल्ला लेन में एक रेलवे कर्मचारी का शव उसके घर से बरामद किया गया. मृतक का नाम विकास घोष (58) है. हालांकि मृतक के परिजनों का आरोप है कि पत्नी आैर उसके प्रेमी ने साजिश के तहत उसकी हत्या की है. पेयजल में जहर मिलाकर […]
हावड़ा : बी गार्डेन थाना अंतर्गत बक्सरा इलाके के नवनाड़ी तल्ला लेन में एक रेलवे कर्मचारी का शव उसके घर से बरामद किया गया. मृतक का नाम विकास घोष (58) है. हालांकि मृतक के परिजनों का आरोप है कि पत्नी आैर उसके प्रेमी ने साजिश के तहत उसकी हत्या की है.
पेयजल में जहर मिलाकर उसकी हत्या की गयी है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मृतक की पत्नी पापिया घोष आैर प्रेमी राजा पोद्दार को हिरासत में ले लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा होगा.
जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले पापिया, पति को घर पर छोड़कर शादी कार्यक्रम में शामिल होने आमता गयी थी और सोमवार सुबह लाैटी, तो देखा कि पति मृत पड़ा है. गुस्साये लोगों ने प्रेमी को जमकर पीटा. घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची आैर प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया.
बताया जा रहा है कि दोनों के संबंध पिछले 24 साल से हैं. इसे लेकर दंपती के बीच अक्सर झगड़ा होता था. आरोप है कि पेयजल में विषाक्त मिलाकर विकास की हत्या कर दी गयी. दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement