Advertisement
कोलकाता : नकली मतदान पत्र छाप रही तृणमूल : मजूमदार
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस विभिन्न जिलों में नकली मतदान पत्र छाप रही है. यह कहना है भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार का. शनिवार को निर्वाचन कमिशन की सर्वदलीय बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिलों में तृणमूल की मदद से नकली मतदान पत्र छापे जा रहे हैं. इसके लिए गैर […]
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस विभिन्न जिलों में नकली मतदान पत्र छाप रही है. यह कहना है भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार का. शनिवार को निर्वाचन कमिशन की सर्वदलीय बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिलों में तृणमूल की मदद से नकली मतदान पत्र छापे जा रहे हैं. इसके लिए गैर सरकारी छापाखाने तैयार किये जा रहे हैं. चुनाव आयोग से इसकी शिकायत भी की गयी है.
उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी, तो भाजपा फिर अदालत जायेगी. उन्होंने कहा कि सरकार अभी तक चुनाव आयोग में सुरक्षा को लेकर कोई ठोस योजना नहीं जमा कर पायी है, जबकि दो तारीख से लेकर 26 तक के बीच हिंसा की काफी घटनाएं हुई हैं. पहले तीन चरण की बात कही गयी थी, लेकिन अचानक एक चरण में मतदान की घोषणा की गयी. इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था बहुत सख्त होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को सभी बूथों में सशस्त्र वाहिनी का इंतजाम करना होगा.
उन्होंने कहा कि अगर चुनाव आयोग चाहे, तो सब कुछ कर सकता है. आम जनता के अधिकारों के लिए सुप्रीम कोर्ट तक जा सकती है, लेकिन राज्य चुनाव आयोग ऐसा नहीं करना चाहता. उन्होंने कहा कि भाजपा की ओर से केंद्रीय बल की मांग की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement