19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : बड़ाबाजार में आइपीएल मैच की बेटिंग करते दो गिरफ्तार

कोलकाता : कोलकाता पुलिस के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम ने गुप्त अभियान चलाकर बड़ाबाजार इलाके में एक ठिकाने से दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम अमजद अली उर्फ टीटू (37) और जियाउद्दीन उर्फ विक्की (26) हैं. उनके पास से चार मोबाइल फोन और एक डायरी मिली है, जिसमें बेटिंग […]

कोलकाता : कोलकाता पुलिस के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम ने गुप्त अभियान चलाकर बड़ाबाजार इलाके में एक ठिकाने से दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम अमजद अली उर्फ टीटू (37) और जियाउद्दीन उर्फ विक्की (26) हैं. उनके पास से चार मोबाइल फोन और एक डायरी मिली है, जिसमें बेटिंग में हिस्सा लेनेवालों के नाम लिखे हुए हैं.
कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि उन्हें खबर मिली थी कि बड़ाबाजार के जोड़ासांकों में एक मकान के कमरे में आइपीएल क्रिकेट बेटिंग गिरोह सक्रिय है. इसके पहले कई क्रिकेट मैच में वह बेटिंग कर चुके हैं. इस जानकारी के बाद लालबाजार के एआरएस की टीम के जरिये जोड़ासांको इलाके के एमएस लेन में स्थित एक मकान के कमरे में छापेमारी की गयी. वहां से अमजद अली उर्फ टीटू और जियाउद्दीन उर्फ विक्की को बेटिंग करते रंगेहाथों गिरफ्तार गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों कब से यहां क्रिकेट बेटिंग कर रहे थे, उनके साथ और कौन जुड़े हैं, दोनों से पूछताछ कर इसकी जानकारी लेने की कोशिश हो रही है.
हुगली. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर श्रीरामपुर से क्रिकेट में सट्टा लगाते छह सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों के नाम मोहम्मद मंजूर, मोहम्मद यूसुफ, सनी साव, सुरजीत विश्वास, सुरेश राजभर और आकाश चौधरी हैं. घटनास्थल से पुलिस ने छह स्मार्ट फोन एवं कमरे से छह हजार एक सौ साठ रुपये नगद बरामद किये हैं. जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि श्रीरामपुर के टीन बाजार इलाके की एक इमारत में आइपीएल के नाम पर सट्टा चल रहा है. इसके बाद पुलिस ने वहां छापेमारी की और घटनास्थल से छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया. फ्लैट मालिक का नाम राजू खटिक है. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि सभी सॉल्टलेक के एक बेटिंग गिरोह से जुड़े हुए हैं. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें