17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : बांस रखने को लेकर दो परिवारों के बीच मारपीट, दो घायल

मालदा : घर के सामने बांस रखने को लेकर विवाद में दो परिवारों के लोग एक दूसरे से भिड़ गये. दोनों परिवारों के बीच हिंसक संघर्ष में दो लोग घायल हो गये हैं. घटना की सूचना मिलते ही इंगलिश बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची. बुधवार को यह घटना मालदा शहर के काठबाड़ी इलाके में […]

मालदा : घर के सामने बांस रखने को लेकर विवाद में दो परिवारों के लोग एक दूसरे से भिड़ गये. दोनों परिवारों के बीच हिंसक संघर्ष में दो लोग घायल हो गये हैं.
घटना की सूचना मिलते ही इंगलिश बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची. बुधवार को यह घटना मालदा शहर के काठबाड़ी इलाके में हुई है. इस मारपीट में एक महिला समेत दो लोग घायल हुए हैं. दोनों की चिकित्सा मालदा मेडिकल कॉलेज में चल रही है. इस मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घायलों के नाम छवि घोष (55), प्रसेनजीत राय (25) है. मिली जानकारी के अनुसार काठबाड़ी इलाके में प्रसेनजीत के घर के सामने कुछ बांस पड़े हुए थे.
इसकी वजह से प्रसेनजीत अपने घर से बाइक नहीं निकाल पा रहा था. आरोप है कि इन बांसों को पड़ोसी छवि घोष तथा उनके परिवार के लोगों ने रखा था. इसी बांस को हटाने के लिए प्रसेनजीत ने चिख-पुकार शुरू कर दी. उसके बाद ही दोनों परिवारों के बीच भिड़ंत शुरू हो गई. दोनों घायलों के सर पर काफी चोट लगे हैं. दोनों ही परिवारों ने एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें