Advertisement
कोलकाता : ममता जायेंगी शिकागो, िववेकानंद के स्मृति कार्यक्रम में होंगी शामिल
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वामी विवेकानंद के शिकागो में दिये गये भाषण के 125वीं वार्षिकी में शामिल होने के लिए शिकागो जायेंगी. सुश्री बनर्जी एक निजी टेलीविजन चैनल को दिये गये साक्षात्कार में कहा कि रामकृष्ण मिशन द्वारा स्वामी विवेकानंद के शिकागो में दिये गये भाषण के 125वीं वार्षिकी पर कार्यक्रम का आयोजन किया […]
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वामी विवेकानंद के शिकागो में दिये गये भाषण के 125वीं वार्षिकी में शामिल होने के लिए शिकागो जायेंगी. सुश्री बनर्जी एक निजी टेलीविजन चैनल को दिये गये साक्षात्कार में कहा कि रामकृष्ण मिशन द्वारा स्वामी विवेकानंद के शिकागो में दिये गये भाषण के 125वीं वार्षिकी पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
रामकृष्ण मिशन ने उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है. वह कार्यक्रम में शामिल होंगी. इसके साथ ही अमेरिकी कौंसुलेट द्वारा बार-बार आग्रह किया जा रहा है. शिकागो जाने पर वह अमेरिकी कंपनियों के साथ भी निवेश को लेकर बैैठक करेंगी. राज्य सरकार ने राजारहाट में सिलिकॉन वैली बनाने की योजना बनायी है. सिलिकॉन वैली के कामकाज को देखने आइएएस अधिकारी देवाशीष सेन व वंदना भी सिलिकॉन वैली जायेंगे. उन्होंने कहा कि इसके पहले वह निवेश आमंत्रित करने के लिए सिंगापुर का दौरा कर चुकी है. इस वर्ष वह चीन जायेंगी. केंद्र सरकार द्वारा इस बाबत अनुरोध किया गया है. शंघाई में उद्योगपतियों की बैठक में भी हिस्सा लेंगी.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री भी 27-28 को चीन जा रहे हैं. केंद्र सरकार के आग्रह पर ही वह चीन जा रही हैं. उन्होंने कहा कि विश्व बांग्ला सम्मेलन में प्रत्येक वर्ष दो से ढाई लाख करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव मिलते हैं. इसमें से डेढ़ लाख करोड़ रुपये का प्रस्ताव क्रियान्वित होता है. सुश्री बनर्जी ने कहा कि वह दो मई को दिल्ली जायेंगी. वहां केंद्रीय मंत्री से मिलेंगी. महात्मा गांधी को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इस बारे में केंद्रीय मंत्री से बात करेंगी.
दीदी को पसंद है मूड़ी-चॉकलेट
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को मूड़ी और चॉकलेट पसंद है और प्राय: नियमित रूप से मूड़ी और चॉकलेट खाती हैं. मंगलवार को बांग्ला टेलीविजन चैनल को दिये गये साक्षात्कार के दौरान अभिनेता प्रसेनजीत के मुख्यमंंत्री के फिट रहने के सवाल के जवाब में सुश्री बनर्जी ने कहा कि वह नजर रखती हैं कि उनका वजन नहीं बढ़े. वह प्रत्येक दिन टहलती हैं. क्योंकि टहलने से एनर्जी मिलती है और तनाव घटता है. उन्होंने कहा कि सुबह वह मूड़ी खाकर घर से निकलती हैं. दोपहर में बिस्कुट-चाय लेती हैं. रात को कार्यालय से घर पहुंचने पर वह मूड़ी खाती हैं. चॉकलेट खाना भी बहुत पसंद है. उन्होंने कहा कि वह हर दिन सुबह कम से कम दो घंटे एक्सरसाइज करती हैं.
गाने के बोल लिखना, सुर देना, किताब लिखना व पेटिंग करना उन्हें पसंद है. उन्होंने कहा : अभी तक 77 पुस्तकें लिख चुकी हैं. पहले विरोधी दल में रहती हुई जितना काम करती थी, उससे ज्यादा काम कर रही हूं. वह काम से ही अपने को व्यस्त रखती हैं और उनकी चुनौती खुद वही हैं और वह अपना लक्ष्य खुद तय करती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement