Advertisement
सिउड़ी में भाजपा के जुलूस पर हमला, एक की मौत
कोलकाता/पानागढ़ : राज्य चुनाव आयोग की तमाम सतर्कता तथा जिला प्रशासन के दावों के बावजूद कोलकाता हाइकोर्ट के निर्देश पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए सोमवार को हुए नामांकन के दौरान राज्यभर में जमकर हिंसा हुई. बीरभूम जिले के सिउड़ी एक नंबर ब्लॉक अंतर्गत कडीघा ग्राम में जुलूस निकालकर नामांकन पत्र भरने जा रहे भाजपाकर्मियों […]
कोलकाता/पानागढ़ : राज्य चुनाव आयोग की तमाम सतर्कता तथा जिला प्रशासन के दावों के बावजूद कोलकाता हाइकोर्ट के निर्देश पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए सोमवार को हुए नामांकन के दौरान राज्यभर में जमकर हिंसा हुई. बीरभूम जिले के सिउड़ी एक नंबर ब्लॉक अंतर्गत कडीघा ग्राम में जुलूस निकालकर नामांकन पत्र भरने जा रहे भाजपाकर्मियों पर कथित तृणमूल समर्थित अपराधियों ने बमों से हमला किया तथा फायरिंग की.
गोली लगने से भाजपा के एक उम्मीदवार शेख बिलाल की मौत हो गयी. बम लगने से भाजपा के तीन और कार्यकर्ता घायल हो गये हैं. उन्हें सिउड़ी सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया है. इस संबंध में स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. तृणमूल जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल ने इस हमले में पार्टी की संलिप्तता से इंकार किया है.भाजपा जिला कमेटी के सदस्य सुरजीत घोष ने कहा कि पहले से ही हमले की आशंका थी. इस कारण भाजपा कर्मी जुलूस बना कर ग्राम पंचायत तथा पंचायत समिति के लिए नामांकन करने जा रहे थे.
कडीघा गांव के पास तृणमूल संरक्षित अपराधियों ने पार्टी कर्मियों को ब्लॉक कार्यालय जाने से रोका. पार्टी कर्मियों ने इसका विरोध किया. इसके बाद अपराधियों ने फायरिंग तथा बमों का प्रहार करना शुरू कर दिया. इससे पार्टी कर्मियों में भगदड़ मच गयी. गोली लगने से पार्टी प्रत्याशी शेख बिलाल की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी तथा बम विस्फोट में तीन अन्य कार्यकर्ता घायल हो गये.
अपराधियों ने पार्टी समर्थकों के कई घरों तथा दुकानों में आग लगा दी. पुलिस अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी उन्होंने कोई उचित कार्रवाई नहीं की. उन्होंने कहा कि इससे हाइकोर्ट के आदेश की अवमानना हुई है. शांतिपूर्ण नामांकन पत्र जमा करने के लिए जा रहे पार्टी कर्मियों पर हमला विधि-व्यवस्था का समाप्त होना है.
मुर्शिदाबाद में कांग्रेस विधायक को पीटा
मुर्शिदाबाद से भी तृणमूल कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस विधायक मनोज चक्रवर्ती को कथित रूप से पीटे जाने और कांग्रेस सांसद अबू हाशिम खान चौधरी के वाहन पर हमला करने की घटना सामने आयी हैं. साथ ही, दक्षिण 24 परगना,बर्दवान, हुगली और जलपाईगुड़ी जिलों में माकपा के उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल करने से रोके जाने की खबर है. नामांकन के दौरान केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को भी टीएमसी समर्थकों ने कथित तौर पर रोका था, जिसका वीडियो बाबुल ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.
हिंसा पर हाइकोर्ट पहुंची कांग्रेस व भाजपा
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग की है. पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के दौरान राज्य में हो रही हिंसा को लेकर कांग्रेस और भाजपा हाईकोर्ट गयी हैं. हिंसा के खिलाफ शिकायत करने गए भाजपा नेता मुकुल राय को एक केस दर्ज करने की सलाह दी गयी है. अदालत हिंसा से संबंधित सभी मामलों की सुनवाई मंगलवार को करेगी.
बाइक वाहिनी ने देर रात तक दी धमकी
पानागढ़. कालना महकमा के विभिन्न ब्लॉकों में तृणमूल की बाइक वाहिनी ने रविवार की देर रात तक कालना, पूर्वस्थली, मंतेश्वर, कुसुमग्राम, भांगडा, नंदायी आदि इलाके में तांडव मचाया तथआ नामांकन करने जाने पर बुरे अंजाम की धमकी दी. राज्य चुनाव आयोग ने सोमवार को नामांकन के लिए 23 अप्रैल की तिथि निर्धारित की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement