Advertisement
महानगर में 20 फीसदी लोगों के पास नहीं है आधार कार्ड
कोलकाता : महानगर में करीब 20 फीसदी लोगों के पास अब तक आधार कार्ड नहीं है. वहीं 80 फीसदी ऐसे लोग हैं, जिनके पास आधार हैं, लेकिन ऐसे भी कुछ लोग हैं, जिनके आधार कार्ड में त्रुटि है. वहीं 20 फीसदी लोगों के पास आधार कार्ड ना होने के कारण उन्हें बैंकिंग के अलावा अन्य […]
कोलकाता : महानगर में करीब 20 फीसदी लोगों के पास अब तक आधार कार्ड नहीं है. वहीं 80 फीसदी ऐसे लोग हैं, जिनके पास आधार हैं, लेकिन ऐसे भी कुछ लोग हैं, जिनके आधार कार्ड में त्रुटि है. वहीं 20 फीसदी लोगों के पास आधार कार्ड ना होने के कारण उन्हें बैंकिंग के अलावा अन्य कार्य करने में परेशानी हो रही है. वहीं केंद्र सरकार ने नये आधार कार्ड को बनाने की प्रक्रिया को बंद रखा है.
ऐसे में महानगरवासियों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए केंद्र से आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया को दोबारा चालू करने का आवेदन किया गया था. केंद्र ने आधार कार्ड जारी करने के लिए सर्कुलर जारी किया है. इस विषय को लेकर कोलकाता नगर निगम में सोमवार एक उच्च स्तरीय बैठक हुई. बैठक निगम के मेयर परिषद सदस्य (पार्क एंड स्क्वायर) देवाशीष कुमार, मेयर परिषद सदस्य (बस्ती) सपन समतदार, राज्य सरकार के भार प्राप्त नोडल ऑफिसर (आधार) समेत निगम के अन्य आला अधिकारीगण उपस्थित थे.
निगम के एक अधिकारी ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि आवेदन करने व आधार तैयार करने की प्रक्रिया को अगले सप्ताह से आरंभ किये जाने की संभावना है. वहीं इस दौरान आधार से संबंधित त्रुटि को सुधारने के लिए भी आवेदन किया जा सकेगा. महानगर के बोरो स्तर पर कैंप लगा कर इस कार्य को किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement