Advertisement
पंचायत चुनाव नहीं चाहती भाजपा
कोलकाता : राज्य चुनाव आयोग के दफ्तर में तय सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी और सुब्रत बख्शी ने आरोप लगाया कि प्रदेश भाजपा पंचायत चुनाव नहीं चाहती है. आयोग से तृणमूल नेताओं ने कहा कि वे चुनाव के लिए तैयार हैं. आयोग जब चाहे चुनाव करवा ले, लेकिन […]
कोलकाता : राज्य चुनाव आयोग के दफ्तर में तय सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी और सुब्रत बख्शी ने आरोप लगाया कि प्रदेश भाजपा पंचायत चुनाव नहीं चाहती है. आयोग से तृणमूल नेताओं ने कहा कि वे चुनाव के लिए तैयार हैं.
आयोग जब चाहे चुनाव करवा ले, लेकिन तृणमूल कांग्रेस नहीं चाहती कि भारी बारिश या गर्मी में चुनाव हो, जिससे मतदाताओं को परेशानी हो. तृणमूल नेताओं के मुताबिक रमजान महीना आनेवाला है, इसलिए उसके पहले ही चुनाव होने से लोगों को तकलीफ नहीं होगी.
बाद में पत्रकारों से बातचीत में पार्थ चटर्जी ने कहा कि दरअसल भाजपा नहीं चाहती कि चुनाव हो. चुनाव रोकने के लिए वह इस तरह का नाटक कर रही है. उन्होंने कहा कि जब राज्य चुनाव आयोग ने पहले ही कह दिया था कि दो लोग बैठक में हिस्सा लेने आयें, तो ऐसे में पांच-छह लोगों के आने का क्या तुक है.
दरअसल भाजपा नहीं चाहती है कि राज्य में किसी भी तरह से चुनाव हो, क्योंकि भाजपा नेता नहीं चाहते हैं कि राज्य का विकास हो. यही वजह है कि वे बार-बार चुनाव प्रक्रिया को बाधा पहुंचाने के लिए इस तरह का नाटक कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement