Advertisement
झूड़ीपाड़ा के बान्छासा मंदिर से जेवर की चोरी
दिनहाटा : शहर संलग्न झूड़ीपाड़ा के पांचमाथा मोड़ स्थित बान्छासा मंदिर में दुस्साहसिक चोरी की घटना घटी है. अपराधी मंदिर के विग्रह से सोने और चांदी के लाखों रुपए के अलंकार लेकर चंपत हो गये हैं. जानकारी अनुसार अपराधी एक भरी सोने और 40 भरी चांदी के गहनों की चोरी की है. मंदिर के प्रभारी […]
दिनहाटा : शहर संलग्न झूड़ीपाड़ा के पांचमाथा मोड़ स्थित बान्छासा मंदिर में दुस्साहसिक चोरी की घटना घटी है. अपराधी मंदिर के विग्रह से सोने और चांदी के लाखों रुपए के अलंकार लेकर चंपत हो गये हैं. जानकारी अनुसार अपराधी एक भरी सोने और 40 भरी चांदी के गहनों की चोरी की है.
मंदिर के प्रभारी धीरेंद्र नाथ प्रामाणिक ने बताया कि शुक्रवार की शाम को रोज की तरह पुरोहित ने पूजा अर्चना कर मंदिर के गेट में ताला लगा दिया. शनिवार की सुबह जब उन्होंने गेट खोला तो उन्होंने देखा कि मंदिर का भीतरी दरवाजा खुला हुआ है. उसके बाद उन्होंने देखा कि मूर्ति से सोने और चांदी के अलंकार नदारद हैं. हालांकि गहनों के सिवा अन्य किसी भी चीज को चोरों ने हाथ नहीं लगाया.
इस संबंध में दिनहाटा थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. उल्लेखनीय है कि स्थानीय लोगों में यह मंदिर बान्छासा मंदिर के नाम से मशहूर है. पुलिस सूत्र के अनुसार चोरी की घटना की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement