25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कठुआ पर रोनेवाले मटियाबुर्ज पर खामोश क्यों

कोलकाता : कठुआ में बच्ची के साथ हुए गैंगरेप और उसकी हत्या के खिलाफ सड़कों पर उतर कर आंसू बहा रहे तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा ने मुहिम छेड़ दी है. भारतीय जनता महिला मोर्चा की अध्यक्ष लाॅकेट चटर्जी ने बुधवार को गांधी मूर्ति के नीचे से एक जुलूस निकाला […]

कोलकाता : कठुआ में बच्ची के साथ हुए गैंगरेप और उसकी हत्या के खिलाफ सड़कों पर उतर कर आंसू बहा रहे तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा ने मुहिम छेड़ दी है. भारतीय जनता महिला मोर्चा की अध्यक्ष लाॅकेट चटर्जी ने बुधवार को गांधी मूर्ति के नीचे से एक जुलूस निकाला और ममता बनर्जी की सरकार के खिलाफ अपने गुस्से का इजहार किया. लाॅकेट ने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं है. इसका विरोध हर हाल में होना चाहिए. लेकिन सवाल उठता है कि विरोध केवल जाति और धर्म के नाम पर ही क्यों हो?
काली साड़ी और काला टीका लगायी हुईं लॉकेट चटर्जी ने कहा कि कठुआ की घटना में पीड़िता का नाम उजागर करना और फिर कोलकाता समेत पूरे प्रदेश में मोमबत्ती जुलूस निकालनेवाली तृणमूल कांग्रेस मटियाबुर्ज में विनोद दास की बेटी के बारे में खामोश क्यों है. कोलकाता के संयुक्त पुलिस आयुक्त इस मामले में लोगों को ट्वीट करके कह रहे हैं कि यह पूरी घटना गलत है. जबकि पुलिस का ही बयान है कि अल्पसंख्यक इलाके से बच्ची को लाना संभव नहीं है.
लाॅकेट चटर्जी ने कलकत्ता हाइकोर्ट में पुलिस द्वारा दिये गये बयान को मीडिया के सामने पढ़कर सुनाया. उन्होंने सवाल किया कि बंगाल के रायगंज, सिलीगुड़ी, मध्यमग्राम आदि जगहों पर लगातार दुष्कर्म और महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार खामोश है. इसका विरोध तो होना चाहिए. उन्होंने कहा कि कठुआ की घटना के खिलाफ वह सड़क पर उतरी हैं, इस उम्मीद के साथ कि बंगाल में महिला मुख्यमंत्री होने से यहां की महिलाएं सुरक्षित रहें.
प्रचार में बाधा दे रही पुलिस : भाजपा
कोलकाता. प्रदेश भाजपा की महासचिव देवश्री चौधरी ने आरोप लगाया है कि विरोधी दल के लोग प्रचार नहीं कर पायें, इसलिए तृणमूल सरकार ने पुलिस को कैडर की भूमिका अदा करने को कहा है. यही वजह है कि पुलिस अपना काम भूलकर विरोधी दल के नेताओं को परेशान करने में लगी हुई है. इसका ताजा प्रमाण प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष का पूर्व मेदिनीपुर दौरा है. बुधवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में देवश्री चौधरी ने बताया कि बीते दिन दिलीप घोष पूर्व मेदिनीपुर दौरे पर गये हुए थे.
वह कांथी में एक होटल में ठहरे हुए थे. वहां पर दिलीप घोष को रहने देने के जुर्म में पुलिस ने होटल के मालिक पूर्ण माइती को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनपर आरोप लगाया कि उन्होंने जिन लोगों को होटल में रहने दिया, उनसे उनका परिचय पत्र नहीं लिया था और न ही अपने रजिस्टर में उनका उल्लेख किया था. देवश्री के मुताबिक इस तरह की हरकत करके पुलिस विरोधी दल के लोगों पर शिकंजा कसना चाहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें