Advertisement
गैरकानूनी नर्सिंग होम में स्वास्थ्य विभाग का छापा
मालदा : स्वास्थ्य विभाग की अनुमति के बिना ही गुप्त रूप से एक नर्सिंगहोम चलाया जा रहा था. आरोप है कि इस नर्सिंगहोम में विभिन्न प्रकार के ऑपरेशन व जटिल बीमारियों का इलाज किया जा रहा था. यह आरोप चांचल महकमा के हिरश्चंद्रपुर थाना के बारोदुआरी इलाके के नर्सिंगहोम पर लगा है. मंगलवार रात चांचल […]
मालदा : स्वास्थ्य विभाग की अनुमति के बिना ही गुप्त रूप से एक नर्सिंगहोम चलाया जा रहा था. आरोप है कि इस नर्सिंगहोम में विभिन्न प्रकार के ऑपरेशन व जटिल बीमारियों का इलाज किया जा रहा था. यह आरोप चांचल महकमा के हिरश्चंद्रपुर थाना के बारोदुआरी इलाके के नर्सिंगहोम पर लगा है. मंगलवार रात चांचल महकमा शासक ने पुलिस टीम के साथ नर्सिंगहोम में छापेमारी कर उसके मालिक को गिरफ्तार कर लिया. नर्सिंगहोम को सील किया गया एवं वहां के मरीजों को हरिश्चंद्रपुर ग्रामीण अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया.
मिली शिकायत के आधार पर चांचल महकमा शासक देवाशीष चटर्जी, हरिश्चंद्रपुर बीएमओएच डॉ. छोटन मंडल सहित पुलिस अधिकारियों ने नर्सिंगहोम में छापेमारी की. अधिकारियों ने पहले कागजात मांगे जो नर्सिगंहोम प्रबंधन नहीं दिखा पाया. इसके बाद वहां के मालिक को गिरफ्तार कर नर्सिंगहोम को सील कर दिया गया.
इस मामले को लेकर एसडीओ ने कहा कि आम लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है. यह नर्सिंगहोम गैरकानूनी है. आगामी दिनों में भी ऐसे अभियान चलाये जायेंगे. हालांकि नर्सिंगहोम मालिक का दावा है कि वह बिहार के कटिहार के एक संगठन के लिए काम कर रहे हैं. यह काम गैरकानूनी है यह पता नहीं था. बीएमओएच का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की अनुमति के बिना ही नर्सिंगहोम चल रहा था. छापेमारी के दौरान मरीजों को सेवा देते पाया गया. मामले की छानबीन चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement