Advertisement
रणक्षेत्र बना टेंगरा, 10 जख्मी
कोलकाता : एक युवती से छेड़खानी को लेकर रविवार दोपहर को दो अलग इलाके के लोग आपस में उलझ पड़े. घटना टेंगरा इलाके के अतुल सुर रोड में रविवार दोपहर दो बजे की है. इस घटना में दोनों ओर से 10 से ज्यादा लोग घायल हो गये. इलाके में तनाव को देखते हुए वहां अतिरिक्त […]
कोलकाता : एक युवती से छेड़खानी को लेकर रविवार दोपहर को दो अलग इलाके के लोग आपस में उलझ पड़े. घटना टेंगरा इलाके के अतुल सुर रोड में रविवार दोपहर दो बजे की है. इस घटना में दोनों ओर से 10 से ज्यादा लोग घायल हो गये. इलाके में तनाव को देखते हुए वहां अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है.
जानकारी के मुताबिक नूतनपाड़ा के कुछ युवक उसी इलाके की एक युवती के साथ अतुल सुर रोड में छेड़खानी कर रहे थे. इलाके के लोगों ने इसका विरोध किया, तो बदमाश वहां से चले गये. युवती भी अपने इलाके में वापस लौट गयी.
इस घटना के आधे घंटे बाद नूतनपाड़ा के वही युवक 40 से 50 की संख्या में अन्य युवकों के साथ वहां पहुंचे और विरोध करनेवाले लोगों से गालीगलौज करने लगे. कुछ ही समय में दोनों पक्ष के युवक एक दूसरे पर पथराव करने लगे. सिर्फ पथराव ही नहीं, हॉकी स्टिक व बेल्ट से एक दूसरे के साथ मारपीट भी करने लगे.
इधर, इस घटना की खबर पाकर टेंगरा थाने की पुलिस भारी संख्या में वहां पहुंची और दोनों पक्ष को अलग कर इलाके को शांत किया. इस घटना में दोनों ओर से 10 से ज्यादा युवक जख्मी हुए हैं. इलाके में शांति बहाली के लिए टेंगरा थाने की तरफ से पुलिस पिकेट बिठाया गया है. प्राथमिक पूछताछ में पुलिस को अतुल सुर रोड इलाके के लोगों ने बताया कि नूतनपाड़ा के कुछ युवक अक्सर उनके इलाके में आकर निर्माणाधीन मकान में अड्डेबाजी कर शराब पीते हैं.
इलाके की युवतियों को छेड़ते रहते हैं. रविवार को भी वे एक युवती से छेड़खानी कर रहे थे. विरोध करने पर यह घटना घटी. पुलिस ने दोनों पक्ष की तरफ से शिकायत दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है. जिन युवकों ने इलाके में अशांति फैलायी, उन्हें पकड़ने के लिए आसपास के इलाकों में छापेमारी की जा रही है.
वेस्टपोर्ट : घर में घुसकर महिला से छेड़खानी
कोलकाता. घर में घुसकर 35 वर्षीय एक महिला से छेड़खानी कर एक युवक इलाके से फरार हो गया. आरोपी महिला ने इसकी शिकायत वेस्टपोर्ट थाने में दर्ज करायी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक शिकायत में पीड़िता ने उन्हें बताया कि वह दोपहर में घर में अकेली थी. अचानक घर से कुछ दूर रहनेवाला राजेश नामक एक युवक किसी को ढूंढ़ने के बहाने उसके घर में घुसा और उसे वहां अकेला देखकर उसके साथ छेड़खानी करने लगा. शोर मचाने पर पकड़े जाने के डर से वह वहां से भाग निकला. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद से आरोपी युवक फरार है. उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है. पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement