Advertisement
हावड़ा को ग्रीन रेलवे स्टेशन का दर्जा
कोलकाता : हावड़ा स्टेशन ग्रीन रेलवे स्टेशन का दर्जा पानेवाला उत्तर भारत का पहला रेलवे स्टेशन बन गया. रविवार को हावड़ा स्टेशन पर आयोजित एक कार्यक्रम में इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल-कनफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (आइजीबीसी-सीआइआइ) ने ग्रीन रेलवे स्टेशन के सिलवर रेटिंग का प्रमाण पत्र हावड़ा मंडल प्रबंधक मनु गोयल और वरिष्ठ डीईएन (एचएन) हावड़ा-पी […]
कोलकाता : हावड़ा स्टेशन ग्रीन रेलवे स्टेशन का दर्जा पानेवाला उत्तर भारत का पहला रेलवे स्टेशन बन गया. रविवार को हावड़ा स्टेशन पर आयोजित एक कार्यक्रम में इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल-कनफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (आइजीबीसी-सीआइआइ) ने ग्रीन रेलवे स्टेशन के सिलवर रेटिंग का प्रमाण पत्र हावड़ा मंडल प्रबंधक मनु गोयल और वरिष्ठ डीईएन (एचएन) हावड़ा-पी के सैन को प्रदान किया.
कार्यक्रम में हावड़ा नगर निगम के मेयर रथीन चक्रवर्ती के साथ आइजीबीसी-सीआइआइ के चेयरमैन शकुंतला घोष उपस्थित रहीं. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए मंडल प्रबंधक मनु गोयल ने कहा कि देश के बेहतरीन रेलवे स्टेशनों में से एक हावड़ा स्टेशन के साथ आज एक और उपलब्धि जुड़ गयी. मंडल प्रबंधक ने इस उपलब्धि का श्रेय हावड़ा मंडल में काम करनेवाले 30 हजार रेलवेकर्मियों को देते हुए कहा कि हावड़ा स्टेशन पर ना केवल विद्युत की खपत होती है, बल्कि यहां सौर ऊर्जा (ग्रीन एनर्जी) का उत्पादन भी होता है. हावड़ा स्टेशन पर सोलर एनर्जी के लिए 50 किलो वाट का एक प्लांट स्थापित किया गया है. इसके साथ ही थ्री-मेगापिक प्लांट लगाने की प्रक्रिया पर काम हो रहा है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हावड़ा नगर निगम के मेयर रथिन चक्रवर्ती ने कहा कि 15 अगस्त 1853 को देश की पहली ट्रेन चली, उसके ठीक एक वर्ष बाद 15 अगस्त 1854 को हावड़ा स्टेशन से एक ट्रेन रवाना हुई थी. पूरे उत्तर भारत की यह पहली ट्रेन यात्रा थी. आज हावड़ा स्टेशन को मिला ग्रीन रेलवे स्टेशन का दर्जा भी एक बड़ी उपलब्धि है. हावड़ा स्टेशन के आस-पास के अंचल को साफ-सुधरा करने के साथ रेल लाइनों को जलजमाव मुक्त करने के हम हावड़ा स्टेशन प्रशासन के साथ मिलकर काम करेंगे. साथ ही यहां मल्टीप्लेक्स, पॉर्किंग एरिया और रीवर कॉरिडोर बनाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement