17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल : जंगल से मृत रॉयल बंगाल टाइगर बरामद

मृत बाघ के शव का होगा पोस्टमार्टम पिछले डेढ़ माह से दशहत में थे लोग बाघ की मौत के पीछे शिकारी आदिवासी समुदाय का हाथ खड़गपुर : मिदनापुर सदर ब्लॉक के गुड़गुड़ी पाल थाना अंतर्गत बाघपाड़ा के काननडीहा जंगल से वन विभाग कर्मियों ने रॉयल बंगाल टाइगर का शव बरामद किया. मृत बाघ के गले […]

मृत बाघ के शव का होगा पोस्टमार्टम
पिछले डेढ़ माह से दशहत में थे लोग
बाघ की मौत के पीछे शिकारी आदिवासी समुदाय का हाथ
खड़गपुर : मिदनापुर सदर ब्लॉक के गुड़गुड़ी पाल थाना अंतर्गत बाघपाड़ा के काननडीहा जंगल से वन विभाग कर्मियों ने रॉयल बंगाल टाइगर का शव बरामद किया. मृत बाघ के गले में बल्लभ धंसा हुआ था, जबकि बाघ की आंख, कान, पेट और पिछले बायें पैर में भी जख्म के निशान पाये गये हैं. आशंका व्यक्त की गयी है कि जंगल में रहनेवाले आदिवासी समुदाय के लोगों ने बाघ का शिकार किया है. बता दें कि शुक्रवार को आदिवासी समुदाय के लोग काननडीहा जंगल में शिकार खेलने गये थे.
जंगल में उन लाेगों ने सर्वप्रथम एक मृत जंगली सुअर को देखा और बाघ के पंजे के निशान भी पाये गये, तभी अचानक जंगल में बाघ ने बबलू हांसदा और बादल हांसदा नामक दो शिकारियों पर हमला कर दिया. उनकी शोर-गुल सुनकर जंगल में मौजूद अन्य शिकारी घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन बाघ वहां से भाग निकला. घायलों को मिदनापुर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल ले जाया गया. उसके बाद शिकारी एकजुट होकर घने जंगल में बाघ की तलाश में जुट गये और बाघ की जान लेकर शव को जंगल में फेंक कर भाग निकले.
गौरतलब है कि लगभग डेढ़ महीने से लालगढ़ व ग्वालतोड़ सहित आस-पास के इलाकों में बाघ के जंगल में मौजूद होने की खबर को लेकर लोग दहशत में थे. बाघ को पकड़ने के लिए जंगल में सुंदरवन से एक टीम भी आयी थी. बाघ को पकड़ने के लिए फांद भी बनाया गया था.
इसके साथ ही बाघ पकड़ने के लिए दो वनकर्मी वहां पहरा देते समय वातानुकूलित एसी गाड़ी में जान भी गंवा चुके थे. राज्य की मुख्यमंत्री ने आदेश भी दिया था कि बाघ को पकड़ने के लिए और उसकी गतिविधि पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल करे, जिससे बाघ सही सलामत पकड़ा जाये.
स्थानीय लोगों ने बाघ को मारा : वन विभाग
पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदनीपुर जिले में लालगढ़ के जंगल में रास्ता भटककर पहुंचे बाघ को स्थानीय लोगों ने मारा था. पश्चिम बंगाल के मुख्य वन्य जीव वार्डन रविकांत सिन्हा के मुताबिक लालगढ़ के जंगल से वयस्क बाघ का शव बरामद किया है. बाघ के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं.
संभव है कि शुक्रवार को उसे सुबह 10 बजे के बाद मारा गया, क्योंकि उस समय तक वन कर्मचारियों को बाघ की मौजूदगी के बारे में जानकारी थी. श्री सिन्हा से यह सवाल किया गया कि क्या इस जानवर का पोस्टमार्टम किया जायेगा तो उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में इस तरह की प्रक्रिया अपनायी जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें