19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : खोरीबाड़ी में बांध टूटने से खेती प्रभावित

बार-बार मांग करने के बावजूद कोई नहीं हुअा कोई लाभ सैकड़ों किसान चितिंत सांसद के प्रस्ताव पर भी नहीं हुई सुनवाई खोरीबाड़ी : खोरीबाड़ी प्रखंड के अनंतराम जोत में सिंचाई हेतु बने बांध टूट जाने से स्थानीय किसानों को खेती करने में बहुत परेशानी हो रही है. उल्लेखनीय है कि यहां सरकार द्वारा खेतों की […]

बार-बार मांग करने के बावजूद कोई नहीं हुअा कोई लाभ
सैकड़ों किसान चितिंत
सांसद के प्रस्ताव पर भी नहीं हुई सुनवाई
खोरीबाड़ी : खोरीबाड़ी प्रखंड के अनंतराम जोत में सिंचाई हेतु बने बांध टूट जाने से स्थानीय किसानों को खेती करने में बहुत परेशानी हो रही है.
उल्लेखनीय है कि यहां सरकार द्वारा खेतों की सिंचाई के लिये बांध बनाया गया था. इससे किसान अपनी खेतों में अनाज का उत्पादन कर अपना जीवन-यापन करते हैं. लेकिन बांध के टूट जाने से यहां के किसानों का सपना ही टूट गया है. गांव के किसान लालचंद राय, बैकुंठ बड़ई, तापस मांझी, सनातन मंडल ने बताया कि इस गांव के लगभग डेढ़ सौ किसानों की खेतीबारी इस बांध पर निर्भर करती है.
बांध के टूट जाने से किसानों को खेती करने में बहुत परेशानी हो रही है. किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासनिक पदाधिकारी आखिर किस बात का बदला हम लोगों से ले रहे हैं, यह समझ में नहीं आ रहा है. इस बांध से यहां के लगभग तीन चार सौ एकड़ उपजाऊ भूमि में सिंचाई का कार्य होता था. परंतु बांध के टूट जाने से सिंचाई का कार्य नहीं हो रहा है.
इस संबंध में भाजयुमो सिलीगुड़ी जिला महासचिव कंचन देवनाथ ने कहा कि ग्रामीणों ने इस बांध की मरम्मत कराने की मांग को लेकर सांसद को पत्र दिया था. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सांसद ने एक प्रस्ताव प्रशासनिक पदाधिकारी को दिया था. बावजूद इसके आज तक इस बांध की मरम्मत नहीं करायी गयी. श्री देवनाथ ने कहा कि प्रशासनिक पदाधिकरी भी सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के इशारे पर काम कर रहे हैं. वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी जोगेस चंद्र मंडल ने कहा कि इस कार्य को पूरा करने की पहल की जा रही है. इसके मद्देनजर ही किसानों को बुलाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें