Advertisement
कोलकाता : अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की मांग पर भाजपा व कांग्रेस पहुंचे अदालत
प्रदेश भाजपा ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका प्रदेश कांग्रेस ने खटखटाया हाइकोर्ट का दरवाजा कोलकाता : राज्य में मई महीने में होनेवाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान अर्द्धसैनिक बल के जवानों की तैनाती की मांग को लेकर प्रदेश भाजपा व कांग्रेस ने अदालत का रुख किया है. प्रदेश भाजपा ने इस संबंध में […]
प्रदेश भाजपा ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका
प्रदेश कांग्रेस ने खटखटाया हाइकोर्ट का दरवाजा
कोलकाता : राज्य में मई महीने में होनेवाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान अर्द्धसैनिक बल के जवानों की तैनाती की मांग को लेकर प्रदेश भाजपा व कांग्रेस ने अदालत का रुख किया है.
प्रदेश भाजपा ने इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है, तो वहीं प्रदेश कांग्रेस ने हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. प्रदेश भाजपा के लीगल सेल द्वारा दायर की गयी याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. संभवत: शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्र की खंडपीठ में मामले की सुनवाई हो सकती है.
इस संबंध में प्रदेश भाजपा लीगल सेल के प्रवक्ता पार्थ घोष ने बताया कि राज्य में जिस प्रकार की स्थिति है, ऐसे में विपक्षी पार्टी के उम्मीदवार नामांकन तक जमा नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में राज्य पुलिस द्वारा पंचायत चुनाव कराना तो दूर की बात है. अर्द्धसैनिक बल के बिना यहां निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव करा पाना संभव नहीं है.
वहीं, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने पंचायत चुनावों के दौरान केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग को लेकर गुरुवार को कलकत्ता हाइकोर्ट में याचिका दायर किया. उन्होंने अदालत से राज्य चुनाव आयोग को स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए कदम उठाने का निर्देश देने और यह सुनिश्चित कराने का अनुरोध किया है कि विपक्षी दल के उम्मीदवार शांतिपूर्ण तरीके से अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकें. वकीलों की हड़ताल की वजह से राज्य कांग्रेस के प्रमुख खुद अदालत में पेश हुए और मामले की जल्द सुनवाई का आग्रह किया, क्योंकि पंचायत चुनाव की प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है और नामांकन पत्र भरे जा रहे हैं.
श्री चौधरी ने कहा कि वह कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जे भट्टाचार्य के समक्ष औपचारिक रूप से शुक्रवार को याचिका का उल्लेख करेंगे. अपनी याचिका में श्री चौधरी ने दावा किया है कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता पंचायत चुनावों में विपक्षी उम्मीदवारों को आतंकित करने के लिए हिंसा का सहारा ले रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement