Advertisement
कोलकाता़ : बेहोशी की हालत में मिला नशाखुरानी का शिकार व्यक्ति
कोलकाता़ : नशाखुरानी का शिकार एक व्यक्ति को जीआरपी पुलिस ने बेहोशी की हालत में बनंगाव महकमा अस्पताल में भर्ती कराया़ डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए कोलकाता के एक गैरसरकारी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया़ उसका नाम सुजन भौमिक बताया गया है़ वह बिराटी इलाके का रहने वाला है़ वह एक बांग्ला […]
कोलकाता़ : नशाखुरानी का शिकार एक व्यक्ति को जीआरपी पुलिस ने बेहोशी की हालत में बनंगाव महकमा अस्पताल में भर्ती कराया़ डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए कोलकाता के एक गैरसरकारी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया़ उसका नाम सुजन भौमिक बताया गया है़
वह बिराटी इलाके का रहने वाला है़ वह एक बांग्ला दैनिक में काम करता है़ जीआरपी सूत्रों के अनुसार बनगांव स्टेशन पर सुजन को बेहोशी की हालत में देखा गया़ उसके बाद उसके परिजनों इसकी सूचना दी गयी़ सुजन के परिजनों के अनुसार वह रोज रात में दस बजे के करीब घर लौटते है़ं
रोज की तरह गत रात भी उन्हें दमदम से बारासात आने वाली ट्रेन में सवार होना था, लेकिन वह बनगांव जाने वाली ट्रेन में कैसे पहुंचे याद नहीं कर पा रहे है़ं आरोप है कि बदमाश सुजन के रुपये समेत एटीएम कार्ड तक लेकर फरार हो गये़ घटना की शिकायत के अाधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement