13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोस्ट वांटेड मुख्तार अंसारी लखनऊ से हुआ गिरफ्तार

व्यापारी की हत्या में थी तलाश कोलकाता/लखनऊ. पश्चिम बंगाल के मोस्ट वांटेड मो मुख्तार अंसारी उर्फ धनुआ को लखनऊ पुलिस की साइबर सेल ने हजरतगंज से धर दबोचा. हुसैनगंज में छिपकर रह रहा मो मुख्तार पश्चिम बंगाल में व्यापारी की हत्या और तृणमूल नेताओं पर जानलेवा हमला करवाने के मामले में वांछित था. पश्चिम बंगाल […]

व्यापारी की हत्या में थी तलाश
कोलकाता/लखनऊ. पश्चिम बंगाल के मोस्ट वांटेड मो मुख्तार अंसारी उर्फ धनुआ को लखनऊ पुलिस की साइबर सेल ने हजरतगंज से धर दबोचा. हुसैनगंज में छिपकर रह रहा मो मुख्तार पश्चिम बंगाल में व्यापारी की हत्या और तृणमूल नेताओं पर जानलेवा हमला करवाने के मामले में वांछित था. पश्चिम बंगाल पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर रवाना हो गयी है.
हुगली के मोगरा थाना क्षेत्र निवासी मो़ मुख्तार अंसारी उर्फ धनुआ शातिर बदमाश है. सुपारी किलिंग से लेकर कई अन्य अपराधों में संलिप्त मुख्तार पर मोगरा समेत पश्चिम बंगाल के कई थानों में हत्या, हत्या की कोशिश व लूट समेत दर्जनों मामले दर्ज हैं. कुछ समय पहले पश्चिम बंगाल के खनन व्यवसायी अख्तर की हत्या के मामले में भी पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.
इसके अलावा टीएमसी के दो नेताओं बामन देव व देवव्रत पर जानलेवा हमला के मामले में भी वह वांटेड था. तलाश में जुटी पश्चिमी बंगाल पुलिस को धनुआ के लखनऊ में छिपे होने की जानकारी मिली.
इसके बाद लखनऊ पुलिस से संपर्क किया गया. मामले की छानबीन सीओ हजरतगंज अभय कुमार मिश्रा को सौंपी गयी. सीओ के निर्देश पर साइबर सेल की टीम ने उसकी लोकेशन हजरतगंज में पायी. इसके बाद हजरतगंज से ही धनुआ को दबोच लिया गया. जानकारी होते ही पश्चिम बंगाल की पुलिस ने कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर ले लिया.
धनुआ करीब छह माह से हुसैनगंज में दोस्तों के पास छिपकर रह रहा था. पुलिस को चकमा देने के लिए हुलिया बदलने के साथ ही बकरा बेचने का कारोबार कर रहा था. धनुआ इतना शातिर था कि शरण देने वाले दोस्तों तक को उसके कारनामों की जानकारी नहीं थी.
जाली नोटों के कारोबार में भी जा चुका है जेल
हत्या, लूट व डकैती की वारदात करने के साथ ही धनुआ जाली नोट के कारोबार से भी जुड़ा था. बांग्लादेश के कुछ लोगों के साथ मिलकर जाली नोटों का कारोबार करने वाला धनुआ कई बार जेल भी जा चुका है. पुलिस को जाली नोटों का अवैध कारोबार करने वाले पश्चिम बंगाल के कुछ संदिग्ध युवकों के बारे में भी जानकारी मिली है.
सुपारी लेकर बदल देता था ठिकाना, ठेके पर करवाता था हत्या: मुख्तार अंसारी उर्फ धनुआ सुपारी लेकर हत्या व जानलेवा हमले करवाता था. सुपारी लेने के बाद वारदात करने का ठेका दूसरे लोगों को दे देता और पुलिस से बचने के लिए खुद दूसरे प्रदेश में जाकर छिप जाता था.
इस दौरान मोबाइल नंबर भी बदल देता था. ऐसे में पुलिस उस तक पहुंच नहीं पा रही थी. हालांकि लखनऊ में छिपने के बाद से लगातार दोस्तों व रिश्तेदारों के संपर्क में था और पुलिस को लोकेशन मिल गयी. साइबर सेल के हत्थे चढ़ने के बाद धनुआ ने लखनऊ पुलिस को धन्यवाद भी दिया. उसका कहना था कि अगर पकड़ा न जाता तो एनकाउंटर कर दिया जाता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें