12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार की नोक पर लाखों की डकैती

पुलिस को दामाद पर संदेह छह डकैतों ने दिया वारदात को अंजाम हावड़ा. छह डकैतों का एक दल हथियार की नोक पर 10.68 लाख रुपये के अलावा एक हीरे की अंगूठी आैर बेशकीमती गहने लेकर भाग निकला. घटना लिलुआ थाना इलाके के कोना पूर्वपाड़ा इलाके में रविवार देर रात घटी. घर पर मकान मालिक का […]

पुलिस को दामाद पर संदेह
छह डकैतों ने दिया वारदात को अंजाम
हावड़ा. छह डकैतों का एक दल हथियार की नोक पर 10.68 लाख रुपये के अलावा एक हीरे की अंगूठी आैर बेशकीमती गहने लेकर भाग निकला. घटना लिलुआ थाना इलाके के कोना पूर्वपाड़ा इलाके में रविवार देर रात घटी. घर पर मकान मालिक का दामाद वीरेन चौधरी अकेला था.
वीरेन के अनुसार, डकैतों ने उसके मुंह पर गमछा बांध दिया आैर गर्दन में भुजाली रख दी. आलमारी के लॉकर में रखे नकदी, सोने आैर चांदी के गहने लेकर भाग निकले.
हालांकि दामाद वीरेन चौधरी से पूछताछ करने के बाद पुलिस संतुष्ट नहीं है. पुलिस का कहना है कि दामाद का बयान विरोधाभासी है. वह संदेह के घेरे में है. हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस का दावा है कि इस वारदात के पीछे परिवार के नजदीकी सदस्य का हाथ है. पुलिस ने बताया कि मकान मालिक सुभाष बारूई ने एक जमीन बेची थी. इसी के एवज में ये रुपये मिले थे. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि अाखिर इतनी बड़ी धन-राशि कैसे मकान मालिक ने कैश में लिया.
मकान मालिक सुभाष बारूई परिवार के साथ घूमने गये हैं. साथ में वीरेन की पत्नी भी पिता के साथ है. पूरे घर की जिम्मेवारी ससुर ने दामाद को सौंपी थी. वीरेन ने पुलिस को बताया कि रात के दो बजे बिजली गुल हो गयी.
गरमी लगने के कारण वह मकान का मेन गेट खोल कर बाहर निकल गया. बाहर निकलते ही छह डकैतों ने उसे दबोच लिया. घर के अंदर हथियार की नोक पर ले गया. मुंह पर गमछा बांधा. नकदी व गहने लेने के बाद उसके मुंह का गमछा खोल दिया आैर वहां से सारे डकैत भाग निकले. वीरेन का यह बयान पुलिस को रास नहीं आ रहा है. पुलिस ने वीरेन से पूछा कि रात दो बजे बिजली गुल हो गयी. इतनी रात को उसने मुख्य दरवाजा क्यों खोला. पुलिस ने कहा कि रविवार शाम को आंधी आयी थी. गरमी भी नहीं थी.
ऐसे में उसे गरमी कैसे लगी. पुलिस का शक यहां भी है कि डकैतों ने डकैती करने के पहले उसके चेहरे को गमछे से बांध दिया आैर जाने के समय गमछा खोल दिया. यह कैसे संभव हो सकता है कि डकैतौं ने उसका गमछा खोला होगा. बहरहाल, पुलिस सारे पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच में जुटी हुई है. पुलिस घर के नौकरानी से भी पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें