Advertisement
बंगाल : भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप
हावड़ा : पश्चिम बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा होते ही भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले की घटनाएं बढ़ने की खबर है. ऐसी ही एक घटना में भाजपा कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार पंचायत चुनाव की तिथियों की घोषणा के बाद हावड़ा जिला के डोमजूर मंडल 3 के अध्यक्ष राम […]
हावड़ा : पश्चिम बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा होते ही भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले की घटनाएं बढ़ने की खबर है. ऐसी ही एक घटना में भाजपा कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गये.
जानकारी के अनुसार पंचायत चुनाव की तिथियों की घोषणा के बाद हावड़ा जिला के डोमजूर मंडल 3 के अध्यक्ष राम कृष्ण सेनीति पंचायत चुनाव के लिए एक संगठनिक बैठक के लिए जगदीशपुर पंचायत के देबीपाड़ा स्थित भाजपा कार्यकर्ता सौम्य नस्कर के घर पहुंचे थे. आरोप है कि वहां 40- 50 की संख्या में हाथों में लाठी-डंडा लिये तृणमूल समर्थित असामाजिक तत्वों ने हमला बोल दिया.
बैठक के लिए वहां पहुंचे रामकृष्ण सेनीति पर लाठियों और रड से हमला किया, जिसमें उनका सिर फट गया. भाजपा के स्थानीय नेता सुब्रत नस्कर का हाथ टूट गया.
वहां मौजूद कई भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गये. घायल रामकृष्ण सेनीति को बेलूर स्टेट जनरल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. सुब्रत नस्कर को हावड़ा सदर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. भाजपा द्वारा सभी आरोपी तृणमूल समर्थकों के खिलाफ लिलुआ थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया गयी है.
घटना की जानकारी मिलते ही जिला भाजपा अध्यक्ष सुरजीत साहा, भाजपा मध्य हावड़ा के अध्यक्ष बद्रीनारायण सिंह हावड़ा सदर अस्पताल पहुंचे. रामकृष्ण सेनीति का हाल जानने भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश राय व हावड़ा जिला भाजपा के महामंत्री बिनय अग्रवाल उनके घर पहुंचे. उमेश राय ने कहा कि पिछले पंचायत चुनाव में जगदीशपुर पंचायत में तृणमूल के गुंडागर्दी और आतंक के बावजूद लोगों ने भाजपा को अपना मत दिया था, ये उसी का भय है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement