30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थायी रजिस्ट्रार की होगी नियुक्ति कलकत्ता विश्वविद्यालय

कोलकाता : कलकत्ता यूनिवर्सिटी में स्थायी रजिस्ट्रार की नियुक्ति के लिए बहुत शीघ्र एक नयी व्यवस्था की जायेगी. इसके लिए एक विज्ञापन जारी किया जायेगा. यहां 2015 से कोई स्थायी रजिस्ट्रार नहीं है. इसकी कमी के कारण प्रशासनिक कार्यों पर असर पड़ रहा है. नैक की रिपोर्ट में भी इस समस्या का उल्लेख किया गया […]

कोलकाता : कलकत्ता यूनिवर्सिटी में स्थायी रजिस्ट्रार की नियुक्ति के लिए बहुत शीघ्र एक नयी व्यवस्था की जायेगी. इसके लिए एक विज्ञापन जारी किया जायेगा. यहां 2015 से कोई स्थायी रजिस्ट्रार नहीं है. इसकी कमी के कारण प्रशासनिक कार्यों पर असर पड़ रहा है. नैक की रिपोर्ट में भी इस समस्या का उल्लेख किया गया है. हाल ही में सिंडिकेट की बैठक में यह फैसला किया गया. विज्ञापन के जरिये रजिस्ट्रार की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. अब कलकत्ता यूनिवर्सिटी में अस्थायी के ताैर पर रजिस्ट्रार की नियुक्ति नहीं की जायेगी. भर्ती की प्रक्रिया बहुत जल्दी पूरी की जायेगी.

कलकत्ता यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर सोनाली चक्रवर्ती बनर्जी ने कहा कि रजिस्ट्रार का स्थायी पद काफी समय से रिक्त पड़ा हुआ है. कुछ समय के लिए कलकत्ता यूनिवर्सिटी में हिंदी विभाग की प्रोफेसर को अंतरिम रजिस्ट्रार के रूप में नियुक्ति की गयी थी. अप्रैल, 2017 तक वह इस पद पर बनी रहीं. इसके बाद राजगोपाल धर चक्रवर्ती को अंतरिम रजिस्ट्रार के रूप में नियुक्त किया गया.

अब कलकत्ता यूनिवर्सिटी में स्थायी रजिस्ट्रार की बहुत जरूरत है. हाल ही की नैक टीम ने कलकत्ता यूनिवर्सिटी का दाैरा करने के बाद रिपोर्ट में इसकी आलोचना की कि वाइस चांसलर, रजिस्ट्रार व परीक्षा नियंत्रक जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कोई भी स्थायी नियुक्ति नहीं है, इससे कामकाज पर असर पड़ेगा. इसी को ध्यान में रखकर अब रजिस्ट्रार की स्थायी नियुक्ति करने के लिए विज्ञापन जारी किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें