30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छिनताई का आरोपी आर्म्स सप्लायर निकला

लालबाजार के छिनताई विभाग की टीम ने छिनताई के एक मामले में किया था गिरफ्तार पूछताछ में हथियार सप्लाई के धंधे से भी जुड़े होने की मिली जानकारी निशानदेही पर प्लास्टिक के पैकेट में लिपटी रिवॉल्वर व कारतूस जब्त कोलकाता. छिनताई के एक मामले में गिरफ्तार एक युवक असल में हथियार सप्लायर निकला. पुलिस के […]

लालबाजार के छिनताई विभाग की टीम ने छिनताई के एक मामले में किया था गिरफ्तार

पूछताछ में हथियार सप्लाई के धंधे से भी जुड़े होने की मिली जानकारी
निशानदेही पर प्लास्टिक के पैकेट में लिपटी रिवॉल्वर व कारतूस जब्त
कोलकाता. छिनताई के एक मामले में गिरफ्तार एक युवक असल में हथियार सप्लायर निकला. पुलिस के हाथ आये युवक का नाम सौमित्र सेन चौधरी उर्फ बाबाई (24) है. वह दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर के लस्करपुर का रहनेवाला है. उसके बयान के बाद पुलिस ने एक गुप्त ठिकाने से एक हथियार व छह कारतूस जब्त किये हैं.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, लालबाजार के छिनताई विभाग की टीम ने टेंगरा में छिनताई के एक मामले में सौमित्र सेन चौधरी उर्फ बाबाई नामक युवक को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में पता चला कि वह छिनताई करने के अलावा हथियारों की सप्लाई के धंधे से भी जुड़ा है. उसकी निशानदेही के बाद एक रिवॉल्वर व छह राउंड कारतूस पुलिस के हाथ लगे हैं.
पुलिस का कहना है कि छिनताई के मामले में वह दो अप्रैल तक पुलिस हिरासत में है, अब उसके पास से हथियार बरामद होने की जानकारी देकर पुलिस उसे फिर से पुलिस हिरासत में लेगी. वह किसकी मदद से हथियारों की सप्लाई करता था. इस बारे में उससे पूछताछ की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें