Advertisement
कोलकाता :यात्रियों को नये कलेवर लोकल ट्रेन का उपहार
हावड़ा मंडल की 12 ट्रेनों की कोच को रंगने में लगभग आठ लाख रुपये खर्च हुए अगले पांच महीने में सभी ईएमयू लोकल ट्रेेनें नये रंग में दिखेंगी हावड़ा स्टेशन को जल्द मिलेगा ग्रीन स्टेशन का दर्जा कोलकाता : बांग्ला नववर्ष पोयला बैशाख के पहले हावड़ा मंडल ने अपने यात्रियों को नये रंग-रोदन और कलेवर […]
हावड़ा मंडल की 12 ट्रेनों की कोच को रंगने में लगभग आठ लाख रुपये खर्च हुए
अगले पांच महीने में सभी ईएमयू लोकल ट्रेेनें नये रंग में दिखेंगी
हावड़ा स्टेशन को जल्द मिलेगा ग्रीन स्टेशन का दर्जा
कोलकाता : बांग्ला नववर्ष पोयला बैशाख के पहले हावड़ा मंडल ने अपने यात्रियों को नये रंग-रोदन और कलेवर में सजी-धजी ईएमयू ट्रेन का उपहार दिया है.
आसमानी, पीला और स्लेटी रंग में सजी-धजी नयी ईमयू लोकल ट्रेन का परिचालन बुधवार से शुरू हो गया. पूर्व रेलवे के हावड़ा मंडल के ईएमयू कारशेड में टेक्नीशियन पद पर तैनात सबसे उम्रदराज महिलाकर्मी आशा रविदास ने हावड़ा स्टेशन के नौ नंबर प्लेटफॉर्म से उक्त ट्रेन हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
उक्त ट्रेन की रवानगी के समय हावड़ा मंडल के मंडल प्रबंधक मनु गोयल, मुख्य यांत्रिक अभियंता रवींद्र गुप्ता, एडीआरएम विनीत गुप्ता, वरिष्ठ वाणिज्यिक मंडल प्रबंधक-हावड़ा जी सी प्रधान और वरिष्ठ स्टेशन प्रबंधक- हावड़ा के साथ अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे.
इस ट्रेन में स्टेनलेस स्टील बर्थ के साथ बोगियों के इनटीरियर में स्टेनलेस स्टील का ही प्रयोग किया गया है. पंखों को नौ एमएम के बजाय चार एमएम की चौड़ाई का बनाया गया है. इसके साथ ट्रेन में ऐसे रंग का प्रयोग किया गया है जो गंदगी रोधक है. ट्रेन को गंदा होने से बचाता है. ट्रेन की बोगियों को अलग लुक दिया गया है. एक ट्रेन को रंगने में आठ लाख रुपये खर्च हुए हैं.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हावड़ा मंडल प्रबंधक मनु गोयल ने बताया कि कोलकातावासियों के लिए हावड़ा मंडल की यह एक नयी पहल है. हमारी हमेशा कोशिश रहती है कि कोलकातावासियों की नयी पहचान देश में बने. श्री गोयल ने बताया कि आनेवाले दिनों में चार-पांच महीने में कोलकाता की सभी लोकल ट्रेनों को इन्हीं रंगों में रंग दिया जायेगा. मंडल प्रबंधक ने बताया कि आने वाले दिनों ने पूर्व रेलवे में भी जल्द ही थ्री फेज ईएमयू लोकल का परिचालन शुरू होगा. उन्होंने ने बताया कि हावड़ा स्टेशन को जल्द ही ग्रीन स्टेशन का दर्जा मिलने जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement