Advertisement
पकड़ा गया ठगों का गिरोह, काम आयी महिला कांस्टेबल की सूझबूझ
सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर युवकों से कर रहे थे रुपये की डील कोलकाता. ड्यूटी खत्म कर घर लौट रही एक महिला कांस्टेबल की सूझबूझ के कारण हेस्टिंग्स थाने की पुलिस ने शातिर ठगबाजों के एक गिरोह को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये ठगबाजों के नाम रंजीत गांगुली, ताराशंकर कुंडू, केदारनाथ रॉय, […]
सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर युवकों से कर रहे थे रुपये की डील
कोलकाता. ड्यूटी खत्म कर घर लौट रही एक महिला कांस्टेबल की सूझबूझ के कारण हेस्टिंग्स थाने की पुलिस ने शातिर ठगबाजों के एक गिरोह को गिरफ्तार किया है.
पकड़े गये ठगबाजों के नाम रंजीत गांगुली, ताराशंकर कुंडू, केदारनाथ रॉय, अजीज मल्लिक और देवाशीष बाउरी हैं. सभी बर्दवान व बांकुड़ा जिले के रहनेवाले हैं. इनके पास से पुलिस को कोलकाता पुलिस, भारतीय सेना, वन विभाग, प्राथमिक शिक्षा पर्षद और पूर्व रेलवे के कई फर्जी कागजात हाथ लगे हैं.
क्या है मामला : पुलिस सूत्रों के मुताबिक हेस्टिंग्स थाने की महिला कांस्टेबल मीता दलोई काम खत्म कर बुधवार रात को घर लौट रही थीं. अचानक उन्होंने हेस्टिंग्स इलाके में स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के पास कुछ लोगों को खड़े देखा. उनकी हरकतें संदिग्ध लग रही थीं.
उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी हेस्टिंग्स थाने की पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस की टीम उन लोगों से पूछताछ शुरू की, तो पता चला कि एक गिरोह के सदस्य सुमन घोष व विभाष सरकार नामक बनगांव के रहनेवाले दो युवकों को कोलकाता पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे तीन लाख रुपये की मांग किये हैं. उसी की डीलिंग के सिलसिले में दोनों युवकों को गिरोह के सदस्य बुधवार को पीटीएस के पास बुलाये थे.
दोनों युवकों में सुमन घोष ने बताया कि ट्रेन में मुलाकात के दौरान वे इस गिरोह के संपर्क में आये थे. इसके बाद सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर इनसे तीन लाख रुपये मांगे गये थे. इस जानकारी के बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों के पास से कई नकली कागजात बरामद हुए हैं. उनसे पूछताछ जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement