Advertisement
बैरकपुर चेयरमैन के नाम से ठगी, तीन गिरफ्तार
2.8 लाख रुपये बरामद कोलकाता़ : बैरकपुर नगरपालिका के चेयरमैन के नाम से ठगी के आरोप में टीटागढ़ थाना की पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है़ उनके नाम सोमनाथ पाल, बाबूसोना दास व पृथा पाल है़ं पुलिस के अनुसार सोमनाथ और बाबूसोना को पहले भी ठगी के आरोप में गिरफ्तार […]
2.8 लाख रुपये बरामद
कोलकाता़ : बैरकपुर नगरपालिका के चेयरमैन के नाम से ठगी के आरोप में टीटागढ़ थाना की पुलिस ने एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है़
उनके नाम सोमनाथ पाल, बाबूसोना दास व पृथा पाल है़ं पुलिस के अनुसार सोमनाथ और बाबूसोना को पहले भी ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है़ सोमनाथ और पृथा पति-पत्नी है़ं पुलिस आरोपियो के पास से 2़.8 लाख रुपये बरामद किये हैं. बाकी के रुपये तीनों ने कहां खर्च किये पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है़
ज्ञात हो कि गत बुधवार को तीनों आरोपी बैरकपुर नगरपालिका के चेयरमैन के नाम का सहारा लेकर कोलकाता की एक कंस्ट्रकशन कंपनी के कर्मचारी को नगरपालिका की
जमीन पर मार्केट बनाने के काम का ठेका दिलाने के नाम पर यह ठगी की थी, जिसमें पीड़ित व्यवसायी को 3.5 लाख रुपये की चपत लगी थी. बुधवार शाम ठगी के शिकार हुए व्यक्ति ने इसकी शिकायत टीटागढ़ थाना में दर्ज करायी़
टीटागढ़ थाना की पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी का मोबाइल नंबर ट्रैक किया़ उसके अाधार पर मिली जानकारी के आधार पर गत रात मध्यमग्राम इलाके से पति-पत्नी ने पृथा और सोमनाथ को गिरफ्तार किया़ उससे मिली जानकारी के बाद तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया गया़ ठगी से मिली रकम तीनों में बराबर बांटी गयी थी़
टीटागढ़ थाना से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सोमनाथ और बाबूसोना को कई वर्ष पहले भी बैरकपुर नगरपालिका के चेयरमैन उत्तम दास के नाम पर लोगों से ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था़ दाेनों के खिलाफ उत्तर 24 परगना जिले के विभिन्न थानों कई आपाराधिक मामले में दर्ज है़ं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement