19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता के लिए उड़ान भरने वाला था विमान, दिल्ली में बम की सूचना के बाद विमान की हुई तलाशी, यात्रियों को उतारा

कोलकाता/नयी दिल्ली : एयर इंडिया के कॉल सेंटर पर फोन करके धमकी दी गयी है कि दिल्ली से कोलकाता के लिए उड़ान भरने वाले विमान एल-020 को बम से उड़ा दिया जायेगा. फिलहाल इस फ्लाइट को दिल्ली में रोक लिया गया है और सभी यात्रियों को जहाज से उतार लिया गया है. सुरक्षाकर्मी जहाज की […]

कोलकाता/नयी दिल्ली : एयर इंडिया के कॉल सेंटर पर फोन करके धमकी दी गयी है कि दिल्ली से कोलकाता के लिए उड़ान भरने वाले विमान एल-020 को बम से उड़ा दिया जायेगा. फिलहाल इस फ्लाइट को दिल्ली में रोक लिया गया है और सभी यात्रियों को जहाज से उतार लिया गया है.
सुरक्षाकर्मी जहाज की तलाशी ले रहे हैं. धमकी भरे फोन कॉल की जांच की जा रही है. इस विमान से ही राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदू अधिकारी, सांसद शिशिर अधिकारी और काकली घोष दस्तिदार कोलकाता आनेवाले थे. इस संबंध में संपर्क किये जाने पर राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदू अधिकारी ने बताया कि वह एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे थे, हालांकि कुछ लोग विमान में सवार भी हो चुके थे.
तभी एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से घोषणा की गयी कि विशेष कारणों की वजह से यह विमान उड़ान नहीं भरेगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यात्रियों को उतार कर विमान की तलाशी ली गयी. विमान में कुछ भी नहीं मिला.
एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, एयर इंडिया ड्रीमलाइनर की फ्लाइट में करीब 248 पैसेंजर थे. एयर इंडिया का प्लेन एआइ 020 कोलकाता के लिए 2.25 बजे उड़ान भरने वाला था, लेकिन बम की सूचना के बाद इसे तुरंत खाली कराया गया. एयर इंडिया के अधिकारी ने कहा कि इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर एक फोन कॉल आयी, जिसमें कहा गया कि इस प्लेन में बम है.
सुरक्षा के स्टैंडर्ड प्रक्रिया के तहत हमने प्लेन को पूरी तरह खाली करवाया. इसमें करीब दो घंटे का वक्त लगा. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि कोलकाता जाने वाले यात्रियों के लिए दूसरे विमान का इंतजाम किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें