Advertisement
कोलकाता : जालसाजी करनेवाले गिरोह को पुलिस ने दबोचा
नयी दिल्ली/कोलकाता : दिल्ली के कीर्ति नगर थाना पुलिस ने एक कंपनी का चेक चोरी कर उसके अकाउंट से साढ़े दस लाख रुपये दूसरी कंपनी में ट्रांसफर करनेवाले सात लोगों को गिरफ्तार किया है. कोलकाता में बैठा गिरोह का सरगना चेक पर फर्जी हस्ताक्षर कर वारदात को अंजाम देता था. पुलिस अधिकारियों का कहना है […]
नयी दिल्ली/कोलकाता : दिल्ली के कीर्ति नगर थाना पुलिस ने एक कंपनी का चेक चोरी कर उसके अकाउंट से साढ़े दस लाख रुपये दूसरी कंपनी में ट्रांसफर करनेवाले सात लोगों को गिरफ्तार किया है.
कोलकाता में बैठा गिरोह का सरगना चेक पर फर्जी हस्ताक्षर कर वारदात को अंजाम देता था. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गिरोह के सदस्य पूरे देश में फैले हुए हैं और बैंक अधिकारियों के अलावा अन्य सरकारी कर्मचारियों की मदद से वारदात को अंजाम दे रहे हैं.
रुपये ट्रांसफर करने के दौरान आरोपी पीड़ित के मोबाइल नंबर को ब्लॉक कर देते हैं, ताकि रुपये की निकासी की जानकारी उस तक नहीं पहुंच पाये. पुलिस को गैंग के सदस्यों के पास से चार मोबाइल फोन, दस लाख रुपये का एक चेक और करीब 2.6 करोड़ के फर्जी चेक के फोटो मिले हैं. जिला पुलिस उपायुक्त विजय कुमार ने बताया कि कीर्ति नगर स्थित एक कारगो कंपनी के निदेशक ने पिछले वर्ष 30 दिसंबर को फर्जीवाड़े की शिकायत की, जिसमें बताया कि कंपनी के खाते से 10.57 लाख रुपये कोलकाता की लैंडमार्क कंस्ट्रक्शन कंपनी में ट्रांसफर कर दिया गया है.
उन्होंने बैंक के अधिकारियों पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया. पुलिस ने फर्जीवाड़े का मामला दर्ज किया और जांच शुरू की.
कोलकाता : अकाउंटेंट पर 12.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत हेयर स्ट्रीट थाने में दर्ज करायी गयी है. शिकायतकर्ता का नाम मधुसूदन सिंह है. शिकायत में उसने पुलिस को बताया कि उसकी कंपनी के चेक में कारगुजारी कर अकाउंटेंट ने यह रुपये हड़पे हैं. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement