Advertisement
राजनेताओं में रामभक्त दिखने की होड़
भाजपा व तृणमूल दोनों दलों ने निकाली शोभायात्रा भाजपा अस्त्र के साथ, तृणमूल बिना अस्त्र के कोलकाता/हावड़ा. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी भाजपा ने रामनवमी के अवसर पर राज्य के विभिन्न हिस्से में रैलियों का आयोजन किया और रंगारंग जुलूस निकाला. भाजपा इन रैलियों को बंगाल के ‘हिंदुओं को एकजुट’ करने की दिशा में पहला […]
भाजपा व तृणमूल दोनों दलों ने निकाली शोभायात्रा
भाजपा अस्त्र के साथ, तृणमूल बिना अस्त्र के
कोलकाता/हावड़ा. सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी भाजपा ने रामनवमी के अवसर पर राज्य के विभिन्न हिस्से में रैलियों का आयोजन किया और रंगारंग जुलूस निकाला. भाजपा इन रैलियों को बंगाल के ‘हिंदुओं को एकजुट’ करने की दिशा में पहला कदम बता रही है.
भाजपा और संघ से जुड़े संगठनों की रैलियों के जवाब में तृणमूल कांग्रेस ने भी राज्य के विभिन्न हिस्सों में रंगारंग जुलूस निकाला और राम पूजा का आयोजन किया. सत्तारूढ़ दल ने कहा कि भाजपा रामनवमी को राज्य के लोगों को बांटने का जरिया बनाने में सफल नहीं हो पायेगी.
कोलकाता में संघ परिवार के सदस्यों की ओर से रामनवमी से संबंधित रैलियां आयोजित की गयीं. भगवा झंडे और पोस्टरों से सजाये गये जुलूस निकाले गये. जुलूस में शामिल लोग भगवान राम की जय- जयकार करते दिखे. हावड़ा में खेल राज्य मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला, सहकारिता मंत्री अरूप राय के नेतृत्व में शोभायात्रा निकाली गयी.
हालांकि तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के हाथों पर अस्त्र नहीं देखा गया, लेकिन भाजपा नेता गदा, त्रिशूल, तलवार के साथ शोभायात्रा में शामिल हुए. रविवार सुबह काजीपाड़ा मोड़ के पास से अंजनी पुत्र सेना की रैली निकली. इस रैली में प्रदेश महासचिव संजय सिंह, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश राय, जिला महामंत्री ओम प्रकाश सिंह, सेना के सुरेंद्र वर्मा सहित भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे.
हाथों में अस्त्र लेकर भाजपा नेताओं की यह शोभायात्रा जीटी रोड होते हुए बंगवासी मोड़ के पास खत्म हुई. इस यात्रा में महिला भाजपा मोरचा के भी सदस्य शामिल हुईं.
वहीं खेल राज्य मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला के नेतृत्व में घास बागान से शोभा यात्रा निकली, जो उत्तर हावड़ा की विभिन्न जगहों से होते हुए लिलुआ के पास समाप्त हुई. इसमें तृणमूल कांग्रेस के लगभग सभी कार्यकर्ता शामिल थे. जय श्री राम का नारा लगाते हुए तृणमूल कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा गया. रविवार शाम शिवपुर ट्राम डिपो से मंत्री अरूप राय के नेतृत्व में रैली निकली, जो फांसीतल्ला मोड़ के पास खत्म हुई.
इस रैली में भी तृणमूल कार्यकर्ताओं का हुजुम देखा गया. वहीं हावड़ा खटिक समाज की ओर से हावड़ा स्टेशन के पास शोभा यात्रा निकाली गयी. इस रैली में भाजपा नेता विवेक सोनकर के अलावा समाज के सभी सदस्य तलवार के साथ दिखे. बच्चों के भी हाथ में तलवार देखा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement