13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणगौर मेले के आनंद में सराबोर हुआ बड़ाबाजार

नव गणगौर मंडलियों के गणगौर पूजा मंडप में सुबह से ही दर्शन के लिए भक्तों का लगा रहा तांता देर रात तक बड़ाबाजार स्थित गणगौर मेले में उमड़ी भीड़ कोलकाता : बड़ाबाज़ार के दो दिवसीय मेले के दूसरे दिन बुधवार को दर्शनार्थियों की अपार भीड़ गणगौर मां के दर्शन के लिए पहुंची. शाम ढलते ही […]

नव गणगौर मंडलियों के गणगौर पूजा मंडप में सुबह से ही दर्शन के लिए भक्तों का लगा रहा तांता

देर रात तक बड़ाबाजार स्थित गणगौर मेले में उमड़ी भीड़
कोलकाता : बड़ाबाज़ार के दो दिवसीय मेले के दूसरे दिन बुधवार को दर्शनार्थियों की अपार भीड़ गणगौर मां के दर्शन के लिए पहुंची. शाम ढलते ही मां के दर्शन के लिए लालायित भक्तजन अपने सभी आवश्यक काम निपटा कर बड़ाबाजार मेला दर्शन के लिए पहुंचने लगे. नव गणगौर मडलियों के गणगौर पूजा मंडप में सुबह से ही दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा. ढाकापट्टी स्थित मनसापूरण चौक में काफ़ी संख्या में भक्तों ने पहुंच कर पूजा अर्चना की. शाम ढलते ही शोभायात्रा की तैयारियां होने लगीं.
रात आठ बजे के करीब ढोल, नगाड़े और तासे की आवाज़ के साथ सभी गणगौर मंडलियां एक बार फिर से मां गवरल को जल पिलाने के लिए गंगा नदी के तट की ओर चल पड़ीं. चारों तरफ़ हर्षोल्लास का वातावरण, राजस्थानी परिधान धोती- चोले के साथ केशरिया पाग (पगड़ी) पहने पुरुष व चुनड़ी की साड़ियां पहनी महिलाओं ने कोलकाता में राजस्थान की लोक- संस्कृति की झांकी पेश की.
महिला विकास मंच की रेखा आचार्य व अन्य सदस्यायें जब घाघरे-ओढ़ने में परंपरागत राजस्थानी आभूषणों से सजी, माथे पर अपने-अपने घर की गणगौरों को लेकर जब ढाकापट्टी मनसापूरण चौक पहुंची तो सभी को ऐसा प्रतीत होने लगा जैसे कि वे राजस्थान के बीकानेर शहर के गणगौर मेले में पहुंच गये हों. बड़ाबाजार का गणगौर मेला बीकानेर से कहीं भी किसी रुप से कम नहीं दिख रहा. ऐसा बीकानेर से गणगौर मेले के दर्शन के लिए कोलकाता पहुंचे सत्यनारायण जोशी व अन्य लोगों ने भी माना. रात लगभग सवा नौ बजे के क़रीब बड़ाबाजार में गणगौर मेला पूरे आनंद से भरा नज़र आया. क्योंकि सभी नव गणगौर मंडलियां गवरल मात को लेकर मेला परिसर में मां को जल पिलाने की रस्म को पूरी करने के बाद पहुंच चुकी थी. विभिन्न प्रसंगों पर आधारित दर्शनीय झांकियां,
जिसमें कहीं राजस्थानी लोक संस्कृति का रंग दर्शाया गया तो कहीं झांकी में बच्चों की पसंद को भी ध्यान में रखा गया. देर रात तक बड़ाबाजार में विभिन्न मंडलियों द्वारा गीत गायन वंदन का कार्यक्रम चलता रहा. नागरिक स्वास्थ्य संघ के प्रधानमंत्री महावीर प्रसाद रावत ने बताया कि कलाकार स्ट्रीट स्थित संघ चौक में समाजसेवी चेतन दास लड्ढा, मदनमोहन दम्मानी , नरेंद्र अग्रवाल, अशोक मूंधड़ा, सरला बिन्नानी, उमा बागड़ी व अन्य उपस्थित रहे.
विधायक स्मिता बक्सी, पूर्व विधायक संजय बक्सी, युवा नेता सौम्य बक्सी, मनोज सिंह, स्वपन बर्मन, विष्णु शर्मा, मुन्ना पांडेय, पवन शर्मा व अन्यों ने मेले के विभिन्न स्वागत मंचों से लोगों को नवरात्र और गणगौर पर्व की शुभकामनाएं दी. नींबूतल्ला पंचायत की ओर से ढ़िल्लू सादानी ने बताया कि गुरुवार को नींबूतल्ला में सभी नव गणगौर मंडलियों द्वारा सम्मिलित गीत गवरजा वंदना का कार्यक्रम आयोजित होगा. बड़ाबाजार के गणगौर मेले में भागीदारी निभानेवाली सभी गणगौर मंडलियां अपनी-अपनी ओर से दो-दो गीत प्रस्तुत करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें