Advertisement
श्यामा प्रसाद की नेम-प्लेट पर पोती कालिख
प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी की घटना कोलकाता. शहर स्थित प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी के परिसर में भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम की पट्टिका पर कुछ अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर कालिख पोत दी. यूनिवर्सिटी की एलुमनाई लिस्ट में अनेक प्रसिद्ध भूतपूर्व छात्रों के नाम लिखे हुए हैं, लेकिन अज्ञात लोगों ने मुखर्जी के नाम […]
प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी की घटना
कोलकाता. शहर स्थित प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी के परिसर में भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम की पट्टिका पर कुछ अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर कालिख पोत दी. यूनिवर्सिटी की एलुमनाई लिस्ट में अनेक प्रसिद्ध भूतपूर्व छात्रों के नाम लिखे हुए हैं, लेकिन अज्ञात लोगों ने मुखर्जी के नाम पर कालिख पोत दी.
यह मामला यूनिवर्सिटी प्रशासन के संज्ञान में सोमवार सुबह आया. तत्काल पुलिस को सूचना दी गयी. यूनिवर्सिटी की कुलपति अनुराधा लोहिया ने कहा, ‘हमें आज सुबह ही इस घटना का पता चला. एक प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी में इस तरह की घटना होने से हम बहुत व्यथित हैं. यह बहुत ही शर्मनाक है. जो भी इसके लिए जिम्मेदार हैं, हम उनका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि इस संबंध में विवि के रजिस्ट्रार के निर्देश पर पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है, जो पूरे मामले की जांच कर रही है. घटना की सूचना मिलने के बाद जब पुलिस वहां पहुंची तो देखा कि जिस जगह पर घटना हुई है, वहां पर कोई सीसीटीवी नहीं लगा है. अब इस मामले की जांच के लिए छात्रों से भी पूछताछ की जा सकती है.
गौरतलब है कि इस महीने के शुरू में भी महानगर में केवड़ातल्ला श्मशान घाट के पास लगे श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement